Move to Jagran APP

मजिस्ट्रेटों की निगरानी में मदरसा परीक्षा कल से

मदरसा बोर्ड की आगामी 11 फरवरी से शुरु हो परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया है।पहली बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरा भी लगवाया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 09:45 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 09:45 PM (IST)
मजिस्ट्रेटों की निगरानी
में मदरसा परीक्षा कल से
मजिस्ट्रेटों की निगरानी में मदरसा परीक्षा कल से

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मदरसा बोर्ड की आगामी 11 फरवरी से शुरु हो परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। पहली बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरा भी लगवाया गया है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने मदरसा अरबिया इलियटघाट में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, मदरसा बदरूल इस्लाम में खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव, मदरसा अरबिया सुहैलिया में बीईओ नगर महेंद्र मौर्य, मदरसा रजाये मुस्तफा में डा. प्रभाशंकर पांडेय को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया है। वहीं मदरसा रजाये रसूल मिश्रपुर में बीईओ अवनीश कुमार यादव, मदरसा ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती पुरानी अंजही में मुख्य सेविका सुभद्रा देवी, इस्लामिया इंटर कालेज गरौड़ी में बीईओ पीएस राम, इंटरमीडिएट कालेज मठना में बीईओ जमालपुर बृजेश सिहं और मदरसा इस्लामिया नूरे निस्वां में एडीओ पंचायत संतोष कुमार को तैनात किया है।

------------------

नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 2411 परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 11 फरवरी से शुरु हो रही है जो दो मार्च तक चलेंगी।परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाये गये है। जिसमें से सदर तहसील क्षेत्र के मदरसा अरबिया इलियटघाट मीरजापुर में 345 परीक्षार्थी, मदरसा अरबिया सुहेलिया मिल्लतनगर नटवां में 295, मदरसा रजाये मुस्तफा विजपुर में 404, मदरसा रजाये रसूल मिश्रपुर विजयपुर में 148 तथा मदरसा ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती पुरानी अंजही में 73 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं तहसील मड़िहान के मदरसा बदरुल इस्लाम बनकी में 38 तथा चुनार तहसील स्थित मदरसा इस्लामिया नूरे निस्वां बंगला देवरिया में 153, इस्लामिया इंटर कालेज गरौड़ी अदलहाट में 912 तथा इंटरमीडिएट कालेज मठना चुनार में 43 सहित 2411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद जायसवाल ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन दो केंद्रों पर होगा। सदर और मड़िहान तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की कापियों का संकलन पथरहिया विकास भवन स्थित कार्यालय परिसर और चुनार क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का संकलन केंद्र मदरसा इस्लामिया गरौड़ी अदलहाट को बनाया गया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष 768 बच्चे कम हुए है। पिछले वर्ष 2018 में 3179 बच्चे थे जबकि इस वर्ष मदरसा परीक्षा में 2411 परीक्षार्थी पंजीकृत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.