Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में जुलाई में नए सत्र से आरंभ होगी पढ़ाई, 20 जून तक भर लें फॉर्म

    Updated: Fri, 23 May 2025 04:26 PM (IST)

    मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में जुलाई 2025 से नया सत्र शुरू होगा। मड़िहान परिसर में परास्नातक और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कक्षाएं लगेंगी। कुलपति प्रो. शोभा गौड़ के अनुसार प्रवेश की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने वेबसाइट और लोगो लॉन्च किया था। केबीपीजी और जीडी बिनानी कॉलेज में प्रवेश के लिए जरूरी कागजात और ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में जुलाई में नए सत्र से आरंभ होगी पढ़ाई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में जुलाई 2025 से नए सत्र में प्रवेश कार्य और पढ़ाई आरंभ हो जाएगी। मड़िहान के देवरी कला स्थित विश्वविद्यालय परिसर में परास्नातक कोर्सों की पढ़ाई होगी। वहीं संबद्ध 162 महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकाम आदि स्नातक कोर्सों की पढ़ाई कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल कुलपति प्रो. शोभा गौड़ के निर्देशन में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वर्तमान में अस्थायी रूप से उमरिया स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में संचालित हो रहा है।

    माध्यमिक शिक्षा परिषद, आईसीएसई और सीबीएसई की 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्नातक में प्रवेश की कवायद आरंभ हाे गई है। शैक्षिक सत्र 2025-26 से जुलाई माह से मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय से प्रवेश होने जा रहा है। मड़िहान के देवरी कला में लगभग 154.13 करोड़ की लागत से मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके तहत प्रशासनिक भवन, एकेडमिक बिल्डिंग, कुलपति आवास, टाइप पांच ब्लाक ए, ब्लाक बी का निर्माण हो रहा है।

    विंध्याचल मंडल के 162 कॉलेज होंगे संबद्ध

    कुलपति प्रो. शोभा गौड़ के अनुसार मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में विंध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र और संत रविदास नगर भदोही के महाविद्यालय संबद्ध होंगे। जनपद मीरजापुर के चार राजकीय, तीन एडेड एवं 81 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय, भदोही के तीन राजकीय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय तथा सोनभद्र के चार राजकीय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय सहित कुल 162 महाविद्यालय है। जनपद मीरजापुर में 69,587, भदोही में 18,681 और सोनभद्र में 35,484 सहित कुल 1,23,762 छात्र-छात्रा संबद्ध होंगे।

    मुख्यमंत्री ने लांच किया था वेबसाइट व लोगो

    लखनऊ स्थित पंच कालीदास मार्ग कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 16 मई को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के प्रतीक चिह्न लोगो और वेबसाइट www.mvvu.ac.in लांच किया था। कुलपति प्रो. शोभा गौड़ के अनुसार विश्वविद्यालय का लोगो इसकी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और प्राकृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करता है। वेबसाइट से विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, शोध गतिविधियां, प्रशासनिक जानकारी, अधिसूचनाएं एवं छात्र-सुविधाओं की जानकारी सरल एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

    प्रवेश को तैयार रखें कागजात

    केबीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं निम्न कागजात अवश्य तैयार रखें। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र और प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल, आरक्षण अधिभार संबंधी प्रमाण पत्र, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र मूल, दो पासपोर्ट फोटो रखें। साथ ही दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होता है।

    जीडी बिनानी कालेज में आनलाइन भरा जाएगा प्रवेश फार्म

    जीडी बिनानी पीजी कालेज की प्राचार्य प्रो. वीना देवी सिंह ने बताया कि बीए व बीकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए आनलाइन फार्म भरा जाएगा। मेरिट फार्म 24 मई से 20 जून तक तक वेबसाइट से https://gdbinani.collegeadmission.in.net से भर सकते हैं। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं मेरिट फार्म 20 जून तक आनलाइन अवश्य करा लें।

    मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में जुलाई 2025 से नए सत्र में प्रवेश कार्य के साथ पढ़ाई आरंभ करने की तैयारी चल रही है। नए सत्र में विश्वविद्यालय परिसर में परास्नातक कोर्स तथा संबद्ध 162 महाविद्यालयों में स्नातक की पढ़ाई होगी।

    -प्रो. शोभा गौड़, कुलपति, मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय

    जिले में महाविद्यालय

    कॉलेज का नाम बीए बीकाम बीएससी
    केबी पीजी कालेज 1100 -- 360
    जीडी बिनानी कालेज 1000 528 --
    केएम पीजी कालेज 450 -- --
    विंध्यवासिनी कालेज 540 240 120
    राजकीय महाविद्यालय लालगंज 420 -- 300
    राजकीय महाविद्यालय मंगरहा सीखड़ 720 300 340
    राजकीय महाविद्यालय अदलहाट 667 -- --
    राजकीय महाविद्यालय चुनार 540 360 240