Move to Jagran APP

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में दिखी गंगा-जमुनी की तहजीब

कछवां (मीरजापुर) आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की जुलूस मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर निकाला गया जिसमें बजी मस्जिद दर्जियान छोटी मस्जिद शंकरपुर वार्ड एवं मदरसों के बच्चो ने उत्साह के साथ जुलूस में शामिल रहे वही गंगा जमुनी तहजीब हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल पे

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 08:54 PM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 11:23 PM (IST)
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में  दिखी गंगा-जमुनी की तहजीब
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में दिखी गंगा-जमुनी की तहजीब

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में बुधवार को हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश बारह रबीउल अव्वल के मौके पर जुलूस निकाल कर खुशी मनाई गई। जुलूस का हर जगह स्वागत कर शिरनी, शरबत व पानी से स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल तमाम अंजुमनों को कमेटियों ने पुरस्कृत किया गया। नगर में मरकजी जश्न व जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी के जेरे इंतजाम कुरआन खानी के बाद इमामबाड़ा में मुफ्ती शहर के परचम कुशाई के बाद जुलूस निकाला गया। इमामबाड़ा से शुरू हुआ जुलूस इमामबाड़ा पर संपन्न हुआ। जुलूस का परचम लेकर कमेटी के सेक्रेटरी सोनावर खां आगे आगे चल रहे थे। कयादत व सदारत मौलाना नजम अली, मौलाना निसार अहमद, कमेटी के नायब सदर शुकुरूल्ला कर रहे थे। बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल थे।

loksabha election banner

कछवां : आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस निकला जिसमें बड़ी मस्जिद, दर्जियान, छोटी मस्जिद, शंकरपुर वार्ड एवं मदरसों के बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया। लवकुश रस्तोगी, बब्बू गुप्ता, अशोक उपाध्याय, चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिह मय फोर्स मौजूद रहे। वही हाफिज अनवारूलहक, हाफिज बदरुद्दीन, मकबूल राईन आदि थे।

गैपुरा : क्षेत्र के गैपुरा, करना, गोडसर आदि गावो के लोग जुलुस में शामिल होने विजयपुर गांव मे इकट्ठा हुए। जुलूस में ऊंट घोडा और बाईक पर सवार होकर लोग निकले।

मड़िहान : तहसील क्षेत्र के भांवा, कुंदरूफ रजौहां बनकी आदि स्थानों पर धूमधाम से जुलूस निकाला गया। इमाम हाशमी, अलाउद्दीन, रोशन अली, सलीम खान, शाहनवाज हुसैन, जुलुम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

ड्रमंडगंज : ईदमिलादुन्नबी पर ड्रमंडगंज बाजार में बुधवार को मुस्लिम समुदाय द्वार जुलूस निकाला गया। ड्रमंडगंज पुलिस को बिना सूचना दिये एकाएक मस्जिद के मुस्लिम समुदाय के लोगों के जुटने की सूचना जैसे ही ड्रमंडगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को हुई वे तत्काल अपने एक सहयोगी पुलिस के साथ मस्जिद के पास पहुंच गए। हलिया एसओ को सूचना दी गई लेकिन तब तक जुलूस निकाला जा चुका था।

गड़बड़ा धाम: बबुरा खुर्द से मोहम्मद साहेब के जन्मदिन पर मरहवा इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष सेराज अहमद के निर्देशन में जुलूस निकाला गया। बबुरा खुर्द पहुंचकर मोहम्मद साहब की याद में बने गुंबजे खजरा का फातिहा किया गया। कमेटी के उपाध्यक्ष आसिफ रजा, अशफाक,जावेद, अब्दुल तैयब, फिरोज अली, मोहम्मद हारुन, हामिद अली, शमशेर अली आदि थे।

हलिया: मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जाकिर हुसैन के नेतृत्व में जूलूसे मोहम्मदी पूरे धूम धाम के साथ निकाला गया। असगर जाफरी, रशीद खान, कैश खान, नौशाद, शंखू अग्रहरी, उमेश त्रिपाठी, वाहिद पठान, सोनू पठान आदि थे।जूलूस मे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिसकर्मी तैनात रहे।

पड़री : थाना क्षेत्र के मस्जिद से जुलूस मुसलमान बस्ती होते हुए गाड़ी राम रोड गडरिया नाला पूरी बस्ती गाजे-बाजे के साथ निकला। तुफैल अहमद, मुमताज मोहम्मद, जहीर, शमसुद्दीन, मंचू वकील, अहमद मौलाना आदि थे।

लालगंज : क्षेत्र के बामी, लालगंज, रामपुर वासिद अली आदि गांवो में बारावफात का जूलूस निकाला गया। बामी गांव के मस्जिद से निकाले गए जुलूस में घोड़ा ऊंट व वाहनों पर अलग-अलग रंग की पगड़ी में लोग चल रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.