जासं, नरायनपुर (मीरजापुर) : स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत बैंक आफ बड़ौदा के सामने से शुक्रवार को लगभग तीन बजे बाइक हेलमेट समेत चोरी हो गई। ग्राम सिकिया निवासी स्वदेश कुमार बाइक से नरायनपुर बैंक आफ बड़ौदा में रुपया जमा करने गए थे। बैंक के सामने लगभग तीन बजे बाइक को लाक करके, हेलमेट बाइक पर रखकर बैंक में रुपया जमा करने चले गए। रुपया जमा कर बैंक के नीचे आए तो बाइक गायब देख होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद पुलिस व 100 डायल कर सूचना दर्ज कराया। विडबना यह है कि दो बड़े बैंक, दो एटीएम केंद्र के बावजूद बैंक के बाहर सीसी कैमरा नहीं लगा है। बैंक के बाहर से बाइक चोरी होती रहती है जिसका कोई सुराग नहीं लग पाता है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप