Move to Jagran APP

कटाई ने पकड़ी रफ्तार, 21 के बाद केंद्रों का रुख कर सकते हैं किसान

जागरण संवाददाता मीरजापुर खेतों में गेहूं की कटाई ने रफ्तार पकड़ लिया है 21 अप्रैल क

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 06:24 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 06:24 PM (IST)
कटाई ने पकड़ी रफ्तार, 21 के बाद केंद्रों का रुख कर सकते हैं किसान
कटाई ने पकड़ी रफ्तार, 21 के बाद केंद्रों का रुख कर सकते हैं किसान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : खेतों में गेहूं की कटाई ने रफ्तार पकड़ लिया है, 21 अप्रैल के बाद किसान गेहूं बेचने के लिए क्रय केंद्रों का रुख कर सकते हैं। जिले में किसानों से गेहूं खरीद के लिए 58 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, इसमें से महज 25 पर ही खरीद इन दिनों चल रही है। खरीद में पारदर्शिता के लिए पहली बार किसानों को पंजीयन संग घर बैठे आनलाइन टोकन मिल रहा है। इसके चलते किसान अपनी सुविधानुसार आनलाइन टोकन प्राप्त कर रहे हैं। हांलाकि इन दिनों नेटवर्क की खराबी के चलते आनलाइन पंजीयन और टोकन प्राप्त करने में किसानों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

loksabha election banner

विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग के 18, मंडी समिति के दो, पीसीएफ के 37 और भारतीय खाद्य निगम का एक सहित 58 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। प्वाइंट आफ परचेज मशीन (पीओपी) मशीन से खाद्य विभाग के 9, पीसीएफ के 15 और भारतीय खाद्य निगम के एक सहित 25 क्रय केंद्रों पर छिटपुट खरीद चल रही है। रबी क्रय वर्ष 2021-22 में 257 किसानों से अब तक 214.43 लाख रुपये का 1085.71 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है। खाद्य विभाग ने 435.40 एमटी, पीसीएफ ने 620.96 और भारतीय खाद्य निगम ने 29.35 एमटी गेहूं की खरीद की है। इसके लिए 182.52 लाख रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है जबकि 31.91 लाख का भुगतान बकाया है। शासन ने अभी तक गेहूं खरीद के लिए लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया है। गेहूं बेचने के दौरान किसान को परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वयं किसान, पुत्र अथवा संबधी को सुविधा प्रदान की गई है। केंद्र प्रभारी मंडी समिति दिलीप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में लगभग 215 कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है। किसानों ने 21 के बाद आनलाइन टोकन ज्यादा लिया है, इससे किसानों की संख्या में ईजाफा होगा। खाद्य विभाग के केंद्र प्रभारी विशाल आनंद अंबेडकर ने कहा कि केंद्र पर किसानों की आवक काफी कम है। कंट्रोल रूम में दर्ज कराए शिकायत

गेहूं खरीद के दौरान किसानों की समस्या के निराकरण के लिए खरीद प्रभारी व अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यूपी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर और जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पथरहिया परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। सुबह नौ बजे से दोपहर 1.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 1.30 बजे से शाम छह बजे तक किसान समस्या दर्ज करा सकते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में 05442 256357 और 253201 तथा डिप्टी आरएमओ कार्यालय में 05442 255051 तथा 7839565086 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कुल क्रय केंद्र : 58

खरीद करने वाले केंद्र : 25

लक्ष्य : शासन ने निर्धारण नहीं किया।

कुल खरीद : 1085.71 एमटी

लाभांवित किसान : 257

प्रति किसान खरीद औसत : 42.25 कुंतल

कुल खरीद : 214.43 लाख रुपये

किसानों को भुगतान : 182.52 लाख रुपया

बकाया भुगतान : 31.91 लाख रुपया गेहूं खरीद के लिए किसान आनलाइन पंजीयन करके टोकन प्राप्त कर सकते हैं। खरीद के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। किसी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय अथवा कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं। कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रों पर थर्मल स्कैनर व आक्सी मीटर का प्रबंध कराया गया है।

- धनंजय सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मीरजापुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.