Move to Jagran APP

मास्क संग हेलमेट पहनकर निकलें, नहीं तो लगेगा 1500 जुर्माना

वर्तमान समय में कोरेाना को हराने के लिए सभी जंग लड़ रहे हैं। इसपर तभी जीत दर्ज की जा सकती है जब सभी लोग सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करेंगे। कही बाहर निकले तो मॉस्क या गमछा लगाकर ही निकले। बाइक से जा रहे है तो हेलमेट का भी

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 06:10 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 11:30 PM (IST)
मास्क संग हेलमेट पहनकर निकलें, नहीं तो लगेगा 1500 जुर्माना
मास्क संग हेलमेट पहनकर निकलें, नहीं तो लगेगा 1500 जुर्माना

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वर्तमान समय में कोरोना को हराने के लिए सभी जंग लड़ रहे हैं। इस पर हम जीत हासिल करेंगे जब सभी लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे। घर से बाहर निकलें तो मास्क या गमछा लगाकर ही निकलें। बाइक से जा रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। कहीं भीड़भाड़ वाले स्थान पर हैं तो शारीरिक दूरी का पालन करें। जिस दिन बाजार खोलने के आदेश दिए गए हैं केवल उसी दिन ही दुकान खोलें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों को जुर्माना देना पड़ेगा। ये बातें पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि खुद कानून हाथ में न लें। अगर आपको कोई परेशान करता है तो पुलिस से संपर्क करें। पुलिस सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश-

loksabha election banner

---------------

सवाल : बनारस में कोरोना फैला है बावजूद इसके लोग यहां तफरी करने आ रहे है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई कब होगी।

जवाब : वाराणसी जाने का भटौली सबसे शार्टकट रास्ता है। रात को कोई तफरी कर रहा है तो पुल के पास पीकेट लगाया जाएगा। वाराणसी बार्डर पर फोर्स तैनात की जाएगी जिससे तफरी करने वालों पर कार्रवाई हो सके।

सवाल : इलाके में रास्ते का विवाद है जिसको पुलिस सुलझा नहीं पा रही है। इससे विवाद हो रहा है। कुछ कार्रवाई कराए। बरजीवनपुर में भी यहीं स्थिति है।

जवाब : इसकी जानकारी हुई है। राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर मामले को हल कराया जाएगा।

सवाल : डीबीएल कंपनी की गाड़िया सड़क के दोनों ओर खड़ी कर दी जाती है जिससे यहां जाम की स्थित पैदा होती है। इसको हटवाया जाए।

जवाब : अहरौरा के थानेदार को गाड़िया हटवाने के लिए बोल दिया गया है। अगर जरुरी है तो सड़क के एक ही तरफ गाड़ी खड़ी की जाएगी दूसरी ओर रास्ता साफ रहेगा।

सवाल : ऑन लाइन तरीके से मेरे एकाउंट से 9777 रुपये निकाल लिए गए हैं। ठगों पर कार्रवाई कर रुपये वापस दिलाएं।

जवाब : यह साइबर क्राइम का मामला है। इसके लिए एक प्रार्थना पत्र शहर कोतवाली थाने में खुले साइबर सेल में भेजवाना होगा। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सवाल : मेरा एक जमीन का विवाद है पुलिस सुलझा नहीं रही है। बोल रही है कि मामला कोर्ट का इसलिए कुछ नहीं कर सकते है। कुछ कार्रवाई कराए।

जवाब : इसके लिए आपको मेरे पास आकर मामले को बताना होगा। मामला कोर्ट का इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते। फिर भी संभव होगा तो कार्रवाई करायी जाएगी।

सवाल : मेरा एक जमीनी विवाद का मामला है। जिसमें पुलिस से शिकायत की गई है अभी तक न्याय नहीं मिला है। कुछ कराए।

जवाब : क्या मामला है बताना होगा। इसकी जांच कराई जाएगी। राजस्व व पुलिस की टीम जाकर कार्रवाई करेगी।

सवाल : धाम पुलिस चौकी में महिला आरक्षी नहीं होने से महिलाएं समस्या नहीं बता पाती हैं। इसलिए वहां महिला आरक्षी तैनात की जाए।

जवाब : महिला हो या पुरुष वह पुलिस है। हर कोई अपनी समस्या बता सकता है। फिर भी वहां महिला पुलिस तैनात किया जाएगा।

सवाल : क्या मास्क की जगह गमछा लगाकर बाहर निकल सकते हैं

जवाब : हां बिलकुल निकल सकते है लेकिन गमछा गले में नहीं मुंह पर होना चाहिए। नहीं तो कार्रवाई हो जाएगी।

सवाल : हलिया में अष्टकोणीय थाना बना हुआ है फिर भी थाने को अभी तक वहां शिफ्ट नहीं किया गया है। कब तक होगा।

जवाब : यह बात सही है कि अष्टकोणीय थाना बनकर तैयार है लेकिन उसमें पानी की सुविधा नहीं होने के कारण थाना वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।

सवाल : क्या लखनिया दरी जाकर पिकनिक मना सकते है।

जवाब : क्यों नहीं जा सकते हैं। वहां जाए लेकिन शराब का सेवन नहीं करे। किसी से साथ मारपीट या महिला से अभद्र व्यवहार न करें। नहीं तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। शांति से आए और पिकनिक मनाकर चले आए।

सवाल : कोरोना के नाम पर कुछ पुलिस वाले लोगों का उत्पीड़न कर रही है। ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई होगी

जवाब : ऐसा नहीं है। वह नियमों का पालन करा रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी वास्तव में किसी के साथ जबरन अभद्र व्यवहार करता हैं उसपर कार्रवाई होगी।

सवाल : मेरा मकान पड़ोसी तोड़ रहा है। पुलिस को फोन किया गया पर पुलिस नहीं आ रही है। कार्रवाई कराए।

जवाब : क्यों तोड़ रहा है यह तो जांच का विषय है। फिर भी पुलिस उसे ऐसा करने नहीं देगी। पांच मिनट में आपके पास पुलिस पहुंचेगी।

सवाल : मेरे घर में पारिवारिक विवाद है जिसके मामले में पुलिस पूछताछ करने के दौरान महिला पुलिस लेकर नहीं आती है। इससे उनको परेशानी होती है, कुछ कराएं।

जवाब : अब ऐसा नहीं होगा। जो भी पुलिस वाला जाएगा व महिला आरक्षी के साथ जाएगा। ऐसा नहीं करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

सवाल : आटो चालक मास्क लगाकर नहीं चलते है। अश्लील गाना भी बजाते हैं, इसपर रोक लगवाए।

जवाब : अब ऐसा नहीं होगा। मास्क न लगाने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी। जो अश्लील गाने बजाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

सवाल : गोपनीय सूचना देने वाले का नाम भी पुलिस प्रकाशित कर रही है। इससे उनको खतरा पैदा हो रहा है। इसपर रोक लगाए।

जवाब : ऐसा नहीं होना चाहिए। जो कर रहा है वो गलत है। इसके बारे में मीटिग में सभी को निर्देशित किया जाएगा।

सवाल : एंटी रोमियों दस्ता इस समय काफी सुस्त है, ऐसा क्यों

जवाब : सुस्त नहीं है। कार्रवाई हो रही है। जिसके साथ छेड़छाड़ होता है तो वे 112 व 1090 पर फोन कर इसकी शिकायत करें, कार्रवाई होगी।

सवाल : घर से बाजार जा रहा था। मास्क भी पहने था हेलमेट भी लगाया था फिर भी एक सिपाही ने मेरे वाहन का हवा निकाल दिया।

जवाब : ऐसा सिपाही को नहीं करना चाहिए। उसने ऐसा किया तो दंडित किया जाएगा।

सवाल : बहुत लोग हाइवे व दुकानों पर बिना मास्क लगाए निकल रहे है। कार्रवाई नहीं हो रही है।

जवाब : ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। जल्द ही यह दिखने भी लगेगा।

सवाल : मेरे एटीएम से ठगों ने 27 हजार रुपये निकाल लिया। अभी मिला नहीं।

जवाब : एक प्रार्थना पत्र साइबर सेल के पुलिस कर्मियों को दे दीजिए। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सवाल : धान की रोपाई करने में पुलिस परेशान कर रही है। बोल रही है। बोल रही कि शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।

जवाब : ऐसा नहीं होना चाहिए। अब कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं करेगा आप धान की रोपाई करा सकते हैं।

सवाल : घर की रंगाई पोताई कराना चाहते हैं। थाने के अंदर से जाने के लिए तीन फीट का रास्ता दे दीजिए।

जवाब : आप घर की अच्छे से रंगाई पोताई कराएं कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन थाने के अंदर से रास्ता नहीं दिया जा सकता है।

सवाल : रात में क‌र्फ्यू चल रहा है। मेरा सामान ट्रक से आने वाला है कैसे आएगा।

जवाब : आप अपना सामान रात दस से चार बजे भोर तक मंगवा सकते हैं कोई दिक्कत नहीं होगी।

सवाल : मेरे इलाके में कुछ दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी कर रहे है, कार्रवाई कराएं

जवाब : कोई भी यूरिया की काला बाजारी करेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

इन्होंने पूछे सवाल

योगेश मिश्रा जमुआ, मुकेश कुमार पटेल चुनार, रोशन कुमार अहरौरा रोशनहर, केशव पटेल मनऊर जमालपुर, दीप सिंह गोसाई तालाब फतहां, अनंत कुमार सिंह रामपुर, महेंद्र पांडेय विध्याचल, राहुल द्विवेदी जमालपुर, विकास हलिया, राकेश कुमार अहरौरा नगर, विवेक चुनार, मोनिका वर्मा नरायनपुर, सुरभि पांडेय विध्याचल, आशीष अहरौरा कस्बा, बबलू सिंह परसबंधा नरायनपुर, संजीव पांडेय किरतारा, कृति मुंडरा दक्षिण फाटक बुदेंल खंड, पूर्णिमा द्विवेदी, विध्याचल, रिशव चुनार, सुरेंद्र दूबे, संजय तिवारी रमईपट्टी, शुभम अग्रवाल तुलसी चौक, राकेश कुमार लहंगपुर आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.