Move to Jagran APP

सौभाग्य योजना से रोशन होंगे हर घर व मजरे, ओटीएस का उठाएं लाभ

सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना से जनपद के सभी गांव व मजरे के घर-घर रोशन होंगे। सरकार की मंशानुरुप हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जो घर सौभाग्या योजना से छूटे हो जानकारी दें, तत्काल नि:शुल्क कनेक्शन कराया जाएगा। बिजली विभाग आनलाइन हो गया है। बिजली कनेक्शन देने से लेकर बिल तक का कार्य आनलाइन हो रहा है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Feb 2019 04:25 PM (IST)Updated: Thu, 07 Feb 2019 10:13 PM (IST)
सौभाग्य योजना से रोशन होंगे हर घर व मजरे, ओटीएस का उठाएं लाभ
सौभाग्य योजना से रोशन होंगे हर घर व मजरे, ओटीएस का उठाएं लाभ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना से जनपद के सभी गांव व मजरे के घर-घर रोशन होंगे। सरकार की मंशानुरूप हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जो घर सौभाग्य योजना से छूटे हों जानकारी दें, तत्काल मुफ्त कनेक्शन कराया जाएगा। बिजली विभाग ऑनलाइन हो गया है। बिजली कनेक्शन देने से लेकर बिल तक का कार्य ऑनलाइन हो रहा है। डोर टू डोर बिजली की बि¨लग हो रही है। अब हर महीने उपभोग के अनुसार बिजली बिल जारी होता है। बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना (ओटीएस) लागू किया गया है। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि ओटीएस योजना 15 फरवरी तक लागू रहेगी। योजना के तहत छोटे घरेलू, कामर्शियल और सभी प्रकार के ट्यूबवेल के बिजली बिल के ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। ओटीएस योजना के तहत मूल धन का 30 प्रतिशत 15 फरवरी तक तथा शेष बिल का भुगतान 31 मार्च तक जमा करना होगा। ऐसे में बकायेदार उपभोक्ता ओटीएस का लाभ उठाएं। इसके बाद बिजली का बिल जमा करने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगेगा और इसके बाद सभी ब्याज बिजली बिल में जुट जाएगा। वर्तमान समय में बिजली बिल की री¨डग करने के बाद ऑनलाइन बि¨लग हो रही है। उपभोक्ता ससमय बिजली बिल जमा कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न प्रहर में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव के साथ पाठकों के सवाल-जवाब के प्रमुख अंश। सवाल : बिजली का बिल कैसे बनता है।

loksabha election banner

जवाब : बिजली का बिल अब प्रतिदिन की दर से बनता है। मीटर रीडर से नियमित मीटर की री¨डग कराकर बिजली का बिल जमा करें।

सवाल : बिजली कनेक्शन होने के बावजूद महज कागजात नहीं दिखाने पर एफआईआर दर्ज करा दिया साथ ही आरसी भी कर दिया है।

जवाब : कागजात लेकर कार्यालय आए आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

सवाल : सौभाग्य योजना के लागू होने के बाद भी गांव में विद्युतीकरण नहीं हो रहा है। घर से बिजली का पोल काफी दूर है।

जवाब : योजना के तहत घर घर बिजली का कनेक्शन देना है। आपके घर पर बिजली का कनेक्शन कराया जाएगा।

सवाल : वर्तमान समय में दो किलोवाट का कनेक्शन है और अब बिजली का खर्च कम हो गया है। कनेक्शन एक किलोवाट का कराना है।

जवाब: अपने क्षेत्र के अवर अभियंता से रिपोर्ट लगवाकर कार्यालय आए, आपकी समस्या का तत्काल निराकरण कराया जाएगा।

सवाल : कटियामारी करके लोग घरों में बिजली जला रहे है।

जवाब: कटियामारी सहित बिजली की समस्या के निराकरण के लिए 1912 पर काल करें। संबंधित क्षेत्र में विजिलेंस टीम भेजकर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

सवाल: बिजली मीटर की री¨डग नहीं होने के कारण बिल जमा नहीं हो पा रहा है।

जवाब: मीटर का नंबर अथवा मोबाइल से मीटर की फोटो खींचकर लाए। आपका बिल बनवाकर चालू कराया जाएगा।

सवाल: वर्ष में एक बार बिजली का बिल जमा करता हूं, इस बार ओटीएस कब लागू हो रहा है।

जवाब: उपभोक्ता प्रति माह बिजली का बिल जमा करें। वर्तमान में ओटीएस योजना लागू है, तत्काल बिल जमा करे ब्याज दर में छूट का लाभ उठाए।

सवाल : एक वर्ष पूर्व बिजली का बिल चेक से जमा किया था, चेक बाउंस हो गया था अब चेक से बिल का भुगतान नहीं हो रहा है।

जवाब: कागजात लेकर कार्यालय आए, आपके कनेक्शन की बि¨लग शुरु करा दी जाएगी।

सवाल: बिजली बिल में नाम गलत हो गया है।

जवाब: पहचान पत्र लेकर कार्यालय आए आपका नाम शुद्ध करा दिया जाएगा।

सवाल : गांव में सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

जवाब: नगवासी छानबे गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा शिविर लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा।

सवाल : बामी लालगंज गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ है।

जवाब: मामला संज्ञान में आया है, गांव में जल्द ही कार्यदायी संस्था भेजकर विद्युतीकरण कराया जाएगा।

सवाल : मीटर जल गया है।

जवाब : मीटर रीडर को सूचना दे दे। विभाग में 980 रुपया जमा करके नया मीटर लगवा सकते है।

----------

इन्होंने पूछा सवाल

डा. एसके पांडेय अहरौरा, राम निहोर पटेल जोगवा, श्रीप्रसाद गुप्ता नरायनपुर, संजय पांडेय पक्का पोखरा, दुखरन राम चील्ह, अखिलेश यादव लहंगपुर, जगन्नाथ प्रसाद तिवारी मीरपुर, ईश प्रकाश श्रीवास्तव आवास विकास कालोनी, अजय पांडेय जगतपुरी कालोनी, कैलाश पांडेय नगवासी, श्रीकृष्ण बामी लालगंज, अनिल कुमार ¨सह जोगवा, प्रवीण तिवारी ड्रमंडगंज, कृष्ण कुमार अनगढ़ रोड़, राम लाल मौर्य कलवारी माफी, प्रमोद दुबे भावां।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.