Move to Jagran APP

अंगूठे के निशान का हवाला छीन रहे गरीबों का निवाला

लॉकडाउन के दौरान आम जनता के लिए शासन ने कई राहत दिए हैं। निश्शुल्क राशन वितरण के साथ अभियान चलाकर राशन कार्ड बनवाए गए। यह भी आदेश जारी किया गया कि यदि किसी लाभार्थी का अंगूठा न लग पाए तब भी उन्हें राशन दिया जाए। लेकिन ज्यादातर कोटेदार इसे नहीं मान रहे और बिना निशान वालों को वापस लौटाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 04:36 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 09:15 PM (IST)
अंगूठे के निशान का हवाला छीन रहे गरीबों का निवाला
अंगूठे के निशान का हवाला छीन रहे गरीबों का निवाला

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लॉकडाउन के दौरान आम जनता के लिए शासन ने कई राहत दिए हैं। निश्शुल्क राशन वितरण के साथ, अभियान चलाकर राशन कार्ड बनवाए गए। यह भी आदेश जारी किया गया कि यदि किसी लाभार्थी का अंगूठा न लग पाए तब भी उन्हें राशन दिया जाए। लेकिन ज्यादातर कोटेदार इसे नहीं मान रहे और बिना निशान वालों को लौटाया जा रहा है।

loksabha election banner

जनपद के मड़िहान, चुनार, लालगंज व सदर तहसीलों में राशन वितरण की दर्जनभर शिकायतें सिर्फ इसी बात की हैं वृद्धजनों का अंगूठा ईपाश मशीन पर नहीं लग पा रहा जिसकी वजह से राशन वितरण नहीं किया गया। मझवां ब्लाक के गोरही ग्रामसभा निवासी चंद्रबली जो कि 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें कोटेदार ने इसलिए राशन नहीं दिया क्योंकि उनके अंगूठे का निशान नहीं लग पाया। इतना ही नहीं कोटेदारों पर मनमानी से राशन वितरित करने का आरोप भी कई जगह लग चुका है। मड़िहान व चुनार थानाक्षेत्रों में राशन वितरण की अनियमितता पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार गिरफ्तार

मड़िहान : मड़िहान पुलिस द्वारा कोन गढ़वा के कोटेदार अमृतलाल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनके द्वारा वैश्विक महामारी में भी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया। पूरे मामले की जांच एसडीएम विमल कुमार दुबे, खंड विकास अधिकारी राजगढ़ व सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि कोटेदार के द्वारा 132 कार्ड धारकों को राशन न देकर करीब 28 क्विटल राशन की कालाबाजारी की गई। इसके बाद कोटेदार पर वितरण अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं खंडवर मझारी के कोटेदार रामफल को नोटिस दी गई है।

जांच के बाद दुकान निलंबित

अदलहाट : नरायनपुर ब्लाक के गौरही ग्राम में कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को अनाज न देने के मामले में मंगलवार को आपूर्ति निरीक्षक नरायनपुर स्वींद्र यादव, आपूर्ति निरीक्षक जमालपुर काशीनाथ व लिपिक सुनील पांडेय की टीम ने पंचायत भवन पर 52 कार्डधारकों के बयान लिए। गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारक तारा देवी, चंपा, लक्ष्मीना, गीता, प्रभावती, रामदेई, धन्नो, रामपत्ती, निर्मला ने बताया कि यूनिट से एक यूनिट कम खाद्यान्न दिया जाता है। आपूर्ति निरीक्षक स्वीन्द्र यादव ने बताया कि दुकान निलंबन की संस्तुति की गई है और रिपोर्ट उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। लाभार्थियों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

हलिया : ब्लाक के ग्राम पंचायत लौहरौंव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन लेने के लिए पहुंचे दर्जनों लोगों को भगाने का आरोप लगा है। राशन लेने के लिए पंहुचे कार्डधारक हथियाबांध व परसिया राजा के जाहिद, साबीर अली, दिनेश त्रिपाठी, शाकीर अली, सुदर्शन मौर्य, रामबहादुर, विजयशंकर, श्यामदास, राज नारायण पटेल, सुरेश कुमार, पुष्पराज ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। आपूर्ति निरीक्षक अजय मिश्र ने कहा कि फिगर लगाने से पहले हाथ धोने के लिए कहने पर लोग नाराज होकर चले गए।

--------

वर्जन

कोटेदारों द्वारा राशन वितरण की जो भी शिकायतें आईं हैं उनकी जांच कराई जा रही है। जो भी गलत मिलेगा उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।

- सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी, मीरजापुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.