Move to Jagran APP

आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, कोहराम

जिले में शनिवार की शाम हुई अलग-अलग स्थानों पर बारिश ने लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। इस दौरान मासूम भाई-बहन समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वही डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। इनमें मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्शा निवासी बालनाथ (30) पुत्र भुल्लन देहात कोतवाली के टाड़ निवासी मोनू (12) पुत्र भुवर लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा निवासी वीरेंद्र कोल (30) पुत्र अवध नारायण तथा ददरा गांव में विजय यादव की पुत्री पूनम (14) व पुत्र पवन (10) की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही 39 बकरियां व एक भैस की भी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 08:20 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 11:48 PM (IST)
आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, कोहराम
आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, कोहराम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में शनिवार की शाम हुई अलग-अलग स्थानों पर बारिश लोगों के ऊपर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। इस दौरान मासूम भाई-बहन समेत छह लोगों की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्शा निवासी बालनाथ (30) पुत्र भुल्लन, देहात कोतवाली के टाड़ निवासी मोनू (12) पुत्र भुवर, लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा निवासी वीरेंद्र कोल (30) पुत्र अवध नारायण तथा ददरा गांव में विजय यादव की पुत्री पूनम (14) व पुत्र पवन (10) की मौत हो गई। मड़िहान थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव निवासी पिटू (25) पुत्र रामचरन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 39 बकरियां व एक भैस की मौत हो गई।

loksabha election banner

पांच बहनों में पवन था इकलौता भाई

राजगढ़ : मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव में शाम लगभग चार बजे अपने ननिहाल में विजय यादव की पुत्री पूनम और पवन निवासी कुंदरुप आए थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को लेकर राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सकों ने देखते ही दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक पवन अपने पांच बहनों में इकलौता भाई था। दूसरी घटना में दरबान गांव निवासी शिवप्रसाद, कुंदन निवासी भवानीपुर, शहाबुद्दीन, बाल गोविद, रामपाल खेत में काम करते समय झुलस गए। तीसरी घटना सोनभद्र जिले के मगरदहा गांव की है जहां घर में बैठे जयदीप (13) पुत्र रमेश कुमार व सत्येंद्र भी झुलस गए।

39 बकरियों की मौत, युवक अचेत

लालगंज : थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गंगहरा कला गांव निवासी गिरीजा शंकर की कुल 42 बकरी गांव के सिवान में नदी के किनारे चरते समय तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। 39 बकरियों ने मौके पर दम तोड़ दिया, तीन झुलस गई। गिरजा शंकर थोड़ी दूर होने के कारण बाल बाल बच गए। दूसरी घटना में कोठी गांव निवासी विनोद कोल (40) सिवान में ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गए। जिगना : थाना क्षेत्र के बजटा गांव की पाल बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सरोजा देवी पत्नी तीरथ पाल व गीता देवी पत्नी सुरेश पाल झुलस गई।

नौ हुए अचेत, एक झुलसा

हलिया : थाना क्षेत्र के बसुहरा निवासी पानमति (50), शशिकांत(35), ओम नरायन (35), साधु (70) घर के बाहर कार्य कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने से जद में आने से अचेत हो गए। हथेड़ा निवासी अभिषेक कुमार (16) राधा (20), बरी निवासी धनपति (50) व बहु आशा (30) तथा हरसड़ निवासी आरती (25) अचेत हो गई। सूचना मिलते ही बरी के ग्राम प्रधान हिछलाल कोल व बसुहरा के प्रधान रविराज बिद ने घायलों का हालचाल जाना प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। बसुहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर ओम नरायन (35) झुलस गया।

भैंस की मौत, युवक झुलसा

कलवारी : थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा कलवारी के पुरवा गुरुदेव नगर निवासी रामदिहल (60) पुत्र छेदी पशुओं को लेकर सिवान में चराने गया था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही एक भैंस की मौत हो गई। पशुपालक बिजली के झटके से अचेत हो गया। ग्रामसभा धुरकर के पुरवा खदहवा गांव निवासी सुरेश (35) झुलस गया।

महिला झुलसी, रेफर

लालगंज : थाना क्षेत्र में तीन जगह आकाशीय बिजली गिरने से नदगहना गांव में काम करते समय धोबहा देवघटा निवासी वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई और करिश्मा (30) पत्नी महेश झुलस गई। ग्रामीणों ने सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने वीरेंद्र को मृत घोषित करते हुए और करिश्मा को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.