Move to Jagran APP

नामांकन के बाद मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

नगर के कालेजों में छात्र संघ चुनाव का खुमार छात्रों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। केबीपीजी कालेज और जीडी बिनानी कालेज में नामांकन के बाद जहां एक तरफ प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं और प्रत्याशियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लुभाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नगर के केएमपीजी कालेज में सोमवार को नामांकन फार्म की बिक्री की गई। प्रत्याशी फार्म लेने के बाद नामांकन की तैयारी में जुटे रहे। हांलाकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी प्राचार्या नीलम अस्थाना के निर्देशन में कक्षाएं भी निर्वाध रूप से चल रही थी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 06:40 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 12:14 AM (IST)
नामांकन के बाद मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी
नामांकन के बाद मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के कालेजों में छात्र संघ चुनाव का खुमार छात्रों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। केबीपीजी कालेज और जीडी बिनानी कालेज में नामांकन के बाद जहां एक तरफ प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क करने में जुटे हैं और प्रत्याशियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लुभाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नगर के केएमपीजी कालेज में सोमवार को नामांकन फार्म की बिक्री की गई। प्रत्याशी फार्म लेने के बाद नामांकन की तैयारी में जुटे रहे। हांलाकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी प्राचार्या नीलम अस्थाना के निर्देशन में कक्षाएं भी निर्बाध रूप से चल रही थी।

loksabha election banner

नगर के केएम कालेज में प्रत्याशियों को नामांकन फार्म की बिक्री की गई। चुनाव अधिकारी डा. रितू सिंह ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए सृष्टि अग्रहरि व प्रिया यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रीति गुप्ता, असमां खातुन व कंचन, कोषाध्यक्ष पद के लिए गुंजा गौतम, महामंत्री पद के लिए संध्या विश्वकर्मा, कोमला शर्मा व अर्चना मोदनवाल के साथ ही पुस्तकालय मंत्री के लिए सोनी बिद ने नामांकन फार्म लिया। नगर के जीडी बिनानी कालेज में प्राचार्य डा. राजीव अग्रवाल व चुनाव अधिकारी डा. मदन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नामांकन फार्म की जांच की गई। पुलिस वैरिफिकेशन के बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। केबी कालेज में 21 व जीडी बिनानी कालेज में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। कई प्रत्याशियों द्वारा लिगदोह समितियों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों के काफिले संग जुलूस निकालकर प्रचार प्रसार किया, जो नगर में चर्चा का विषय बना रहा।

--------- सोमवार को भी बंद रहा जीडी बिनानी कालेज

जीडी बिनानी कालेज सोमवार को बगैर सूचना के बंद कर दिया गया। ऐसे में कालेज के छात्रों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी। कालेज के गेट पर पहुंचे बड़ी संख्या में छात्रों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। हालांकि केएमपीजी कालेज में पठन-पाठन का कार्य पूर्ववत की भांति चल रहा है। लेकिन जीडी बिनानी कालेज के सोमवार को बंद होने से चुनाव में भाग ले रहे छात्रों को भी खासी फजीहत झेलनी पड़ी। वर्किंग डे में कालेज के बंद किए जाने को लेकर छात्रों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। इस बाबत प्राचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में नामांकन किए गए प्रपत्रों की जांच के लिए सोमवार को कालेज बंद किया गया है। हालांकि इसके एवज में रविवार को कालेज खोला गया था। अवकाश के दिन रविवार को कालेज खोलने और उसके एवज में वर्किंग डे सोमवार को बंद किए जाने के सवाल पर उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस वैरिफिकेशन में दो-तीन का समय लगता है इसलिए आज कालेज बंद कर दिया गया था।

----------------- केबी कालेज में 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

केबीपीजी कालेज के चुनाव अधिकारी डा. गौरी शंकर द्विवेदी ने बताया कि कालेज में 4449 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद पर अभय कुमार पाठक, सत्यम त्रिपाठी, ओम प्रकाश पटेल, उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक पांडेय, अभय प्रकाश सिंह, विशाल वर्मा, नागेंद्र कुमार बिद, महामंत्री पद पर अतुल गुप्ता व राहुल राव चुनाव मैदान में है। वहीं पुस्तकालय मंत्री के लिए विष्णु यादव व सौम्या, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए शिवम सिंह, आदर्श वर्मा, रत्नेश, अंबर कसेरा, अजीत कुमार यादव, आशीष कुमार व नंदिता दूबे तथा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिए किशन गुप्ता व श्याम भजन व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर एकमात्र सत्यम सिंह ने नामांकन किया है।

------- बिनानी में 18 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे छात्र

चुनाव अधिकारी डा. मदन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कालेज में 3200 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए जय दूबे व धर्मेंद्र मौर्या, उपाध्यक्ष के लिए अरविद यादव व संदीप कुमार सिंह, महामंत्री पद के लिए प्रभु नारायण द्विवेदी, मनोज, वीरेंद्र पाल व सूरज सोनकर, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए अजय गुप्ता, प्रीति व मनमोहन सिंह ने नामांकन किया। वहीं कला संकाय प्रतिनिधि के लिए आकाश कुशवाहा, नागेंद्र कुमार यादव, माधवेंद्र द्विवेदी, रमाशंकर वर्मा व श्याम बाबू तथा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद के लिए अमन वर्मा व शुभम कसेरा सहित 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

----------- कड़ी सुरक्षा में नामांकन पत्रों की जांच आज

जीडी बिनानी कालेज में नामांकन पत्रों की जांच 14 से 16 अक्टूबर तक चलेगी। नाम वापसी व वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 17 को तथा परिचय पत्र का वितरण 18 तथा मतदान, मतगणना, परिणाम घोषणा व शपथ ग्रहण 22 अक्टूबर को होगा। केबीपीजी कालेज में नामांकन पत्रों की जांच 15, नाम वापसी व सूची प्रकाशन 17 तथा गेट पास वितरण 21 अक्टूबर को साथ ही मतदान, मतगणना, परिणाम व शपथ ग्रहण 22 अक्टूबर को होगा।

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.