Move to Jagran APP

पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में रहेगी 2089 बूथों के सुरक्षा की कमान

पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में रहेगी 20

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 05:27 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 10:39 PM (IST)
पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में रहेगी 2089 बूथों के सुरक्षा की कमान
पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में रहेगी 2089 बूथों के सुरक्षा की कमान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: जनपद के 2089 बूथों पर रविवार को लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान केंद्रों पर शांतपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 23 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा पुलिस पीएसी समेत कुल 4500 जवान लगाए गए हैं। नक्सल क्षेत्रों में एक सेक्सन अर्धसैनिक बल के जवान और क्रिटिकल बूथों पर आधा सेक्सन फोर्स अतिरिक्त तैनात रहेगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं फैला सके इसके लिए पुलिस के जोनल अधिकारी व सेक्टर अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहेंगे। इन लोगों के अतिरिक्त एडीएम, एएसपी, सीओ, एसडीएम, की अलग अलग चार टीमें बनाई गई हैं जो पूरे मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निगाह रखने का काम करेंगी।

loksabha election banner

रविवार की सुबह सात बजे से जिले के 2089 बूथों पर मतदान शुरू हो जाएगा। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर 4500 फोर्स तैनात की गई है। इसमें पैरामिलिट्री फोर्स के केंद्रीय सुरक्षा बल, बीएसएफ, आदि फोर्स शामिल है। 1400 पुलिस व पीएसी के जवान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाए गए है। अतसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। संवेदनशील बूथों पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान के दौरान किसी ने गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनसेट

जनपद के 164 क्रिटिकल बूथों पर तैनात होगी अतिरिक्त फोर्स

पुलिस प्रशासन जनपद के नक्सल क्षेत्र समेत पूरे जनपद में स्थित 164 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करेगी। इसमें नक्सल क्षेत्र के 108 क्रिटिकल बूथों पर एक सेक्सन पैरामिलिट्री की फोर्स तथा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में मौजूद 56 क्रिटिकल बूथों पर आधा सेक्सन फोर्स रहेगी। ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उससे रोक सके।

इनसेट

नक्सल क्षेत्र के बूथों पर 4700 होमगार्डस मतदाताओं की लाइन लगवाएंगे

मीरजाुपर: जनपद के नक्सल क्षेत्रों के बूथों पर होने वाले मतदान के दौरान वोट डालने के लिए आने वाले मतदाताओं को लाइन लगवाकर अंदर भेजने की जिम्मेदारी 4700 होमगार्डो के कंधों पर होगी। ये जवान मतदाताओं की लाइन लगवाकर नियमित तरीके से वोट डलवाने का काम करेंगे। इनसेट

80 मोबाइल टीम बनाई गई है।

पुलिस प्रशासन ने मतदान में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं फैला सके इसके लिए 80 मोबाइल टीमे बनाई है। जो लगाकर मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहेगी। गड़बड़ी मिलने पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। इनसेट

हर थाने पर मौजूद रहेगी एक मोबाइल व दो क्यूआरटी टीम

मतदान के दौरान हर थाने पर दो सुरक्षा टीमे तैनात रहेगी। इसमें एक मोबाइल टीम तथा दो क्यूआरटी टीम शामिल है। ये टीम कभी कभी कोई घटना या अन्य सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर कार्रवाई करने का काम करेंगी। इनसेट

एफएसटी टीम बैरिकेटिग लगाकर करेंगी वाहनों की जांच

मतदान के दौरान एफएसटी प्लाइंग सिक्यूरिटी टीम जिलेभर में बैरियर लगाकर वाहनो की चेकिग करेगी। इस दौरान वाहनों से जाने वाले शराब, रुपया, आदि सामान की तलाशी लेंगी। कुछ भी बरामद होने उसे जब्त करते हुए गाड़ी को सीज करने का काम करेगी। इनसेट

एसएसटी टीम करेंगे फोन से सूचना देने वालों पर कार्रवाई करने काम करेगी

मततदान के दौरान अगर कोई बूथ के अंदर या किसी के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन देने तथा वोट डालने के लिए दबाव बनाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का काम करेगी। इनसेट

पांच विधान सभा के 21 जोन में रहे मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस के 45 जोनल अधिकारी बनाए गए है। इसके अलावा 145 सेक्टर अधिकारी बनाए गए है। जोनल टीम में एक इंस्पेक्टर, दो सिपाही व दो होमगार्डस रहेगें। वहीं सेक्टर अधिकारी में एक दरोगा, दो सिपाही व दो होमगार्डस की तैनाती रहेगी। ये टीम लगातार बूथों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगी। एक टीम एक बूथ का कम से कम छह बार निरीक्षण करेंगी। इसपर करे मतदान के दौरान गड़बड़ी होने पर शिकायत

मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाता है या मतदाताओं को प्रलोभन देता और इसकी जानकारी होती है तो पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। इनसेट

इसके लिए फोन नंबर 05442- 257103, 05442- 257104, 05442- 257105,05442- 257106, 05442- 257108 निर्धारित किए गए हैं।

वर्जन

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिए गए हैं। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। अगर कोई चुनाव में गड़बड़ी फैलाता है तो इसकी सूचना तत्काल मोबाइल पर दें।

अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.