UP News: अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम, लोगों ने किया विरोध; अधिकारियों के आदेश पर गरजा बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनार तहसील के अंतर्गत छोटा मीरजापुर गांव में ग्राम पंचायत की बंजर भूमि और तालाब पर हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम ने वाराणसी-मीरजापुर स्टेट हाईवे पर करीब आठ बिस्वा पर बनाए गए अस्थायी निर्माण और बाउंड्रीवाल को बुलडोजर लगाकर खाली कराया।
संवाद सहयोगी, चुनार (मीरजापुर)। चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम सभा छोटा मीरजापुर गांव में ग्राम पंचायत की बंजर भूमि और तालाब पर हुए अवैध अतिक्रमण पर मंगलवार को तहसील प्रशासन का बुलडोजर गरजा।
तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम ने वाराणसी-मीरजापुर स्टेट हाईवे पर करीब आठ बिस्वा पर बनाए गए अस्थायी निर्माण और बाउंड्रीवाल को बुलडोजर लगाकर खाली कराया। इस दौरान थोड़ी नोक झोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली।
तहसीलदार ने बताया कि छोटा मीरजापुर गांव में ग्राम सभा के तालाब और बंजर भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोगों ने अस्थायी निर्माण करा कर कब्जा किया था। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने की थी।
प्रशासन व पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को एक अगस्त नोटिस जारी कर कब्जे हटाने की हिदायत दी थी, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अतिक्रमण न हटाए जाने पर मंगलवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाया। पास में ही गांव का आरआरसी सेंटर भी स्थापित किया गया है।
तहसीलदार ने बताया कि गांव वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है और अतिक्रमण किए गए तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार संजय सिंह, अदलहाट थाना पुलिस, नरायनपुर चौकी पुलिस भी थी।
इसे भी पढ़ें: Swati Shukla SDM: कौन हैं पीसीएस स्वाति शुक्ला? जिन पर योगी सरकार ने की कार्रवाई