Move to Jagran APP

उम्मीदवारों की नौ लाख 79 हजार की जमानत राशि जब्त

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में 611 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए, ऐसे उम्मीदवारों की जमानत राशि लगभग नौ लाख 79 हजार 920 रुपया को निर्वाचन विभाग ने जब्त कर लिया। वहीं समय सीमा के अंदर आवेदन करने और व्यय विवरण जमा करने वाले 59 पात्र उम्मीदवारों को

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Dec 2018 07:08 PM (IST)Updated: Sun, 30 Dec 2018 07:08 PM (IST)
उम्मीदवारों की नौ लाख 79 
हजार की जमानत राशि जब्त
उम्मीदवारों की नौ लाख 79 हजार की जमानत राशि जब्त

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में 611 उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। ऐसे उम्मीदवारों की जमानत राशि लगभग नौ लाख 79 हजार 920 रुपये को निर्वाचन विभाग ने जब्त कर लिया। वहीं समय सीमा के अंदर आवेदन करने, व्यय विवरण जमा करने वाले 59 पात्र उम्मीदवारों को 83 हजार 500 रुपये की जमानत राशि वापस भी लौटाया है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के 39 व सदस्य पद के 676 सहित 715 उम्मीदवारों से निर्वाचन विभाग द्वारा दस लाख 63 हजार 420 रुपये जमानत राशि जमा कराया था। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका मिर्जापुर में 11, चुनार में आठ, अहरौरा में 10 और नगर पंचायत कछवां में 10 सहित कुल 39 उम्मीदवार और सदस्य पद के लिए नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में 333, चुनार में 132, अहरौरा में 138 तथा नगर पंचायत कछवां में 73 सहित कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। विभाग द्वारा अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, मो. जावेद, आरती श्रीवास्तव, मालादेवी, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, ताबीर शौकत, गोवर्धन यादव, अली मोहम्मद, दुर्गा प्रसाद यादव, अंजनी ¨सह, अशोक यादव, जाहिद अख्तर, नरेश जायसवाल, गुलजार, जमीला बानो, सूर्य नारायण मौर्य, लवकुश प्रजापति, शर्मिला, मकबूल आलम, रीता पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, राम ¨सह यादव, ¨रकी, हलीम, विनोद, शिवपाल, सानिया बेगम, राजेश सोनकर, गौरव उमर, शहनाज बानो, कमला, संजय, अमिता जायसवाल व मुकुंद सोनकर की जमानत राशि वापस हुई है। चुनार में शीला, राजेश, सूर्यबली, राजेंद्र, अल्पना, महेश, मंसूर अहमद, सत्य प्रकाश, अशेाक, निर्मला, अहरौरा में गुलाब तथा कछवां में कृष्ण जायसवाल, नीरज, सुमन, सुभाषचंद्र मौर्य, सदाकत अली, वंदना ¨सह, संतोष, प्रीति सरोज, अर¨वद, राजेश जायसवाल, शेखर उपाध्याय, अख्तर अली हासमी, विजय लक्ष्मी व राजन केशरी की जमानत राशि वापस हुई है।

prime article banner

वर्जन

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आवेदन करने वाले 59 उम्मीदवारों की जमानत राशि वापस की गई है। चुनाव में जमानत नहीं बचा पाने वालों की नौ लाख 79 हजार रुपये जब्त किया गया।

- राजित राम प्रजापति, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत व नगरीय निकाय। -------------

इनसेट निकाय - - वार्ड -- अध्यक्ष - सभासद

मीरजापुर - 38 -- 11 - 333

कछवां --- 12 - 10 - 73

चुनार ---- 12 - 08 - 132

अहरौरा -- 12 - 10 - 138

योग ----- -100 - 39 - 676


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.