Move to Jagran APP

विध्याचल मंडल में 70194 को मिली छत

विध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 70 हजार बेघर लोगों को सिर छुपाने के लिए एक अदद छत मिली है। योजना से लाभांवित लोग आज अपने आप में महफूज महसूस कर रहे हैं। मंडलायुक्त आनंद कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभांवित कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विध्याचल मंडल के मीरजापुर सोनभद्र एवं संज रविदास नगर भदोही में वित्तीय वर्ष 2016-17 2017-1

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Jul 2019 06:54 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 06:54 PM (IST)
विध्याचल मंडल में
70194 को मिली छत
विध्याचल मंडल में 70194 को मिली छत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 70 हजार बेघर लोगों को सिर छुपाने के लिए एक अदद छत मिली है। योजना से लाभांवित लोग आज अपने आप में महफूज महसूस कर रहे हैं। मंडलायुक्त आनंद कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभांवित कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र एवं संज रविदास नगर भदोही में वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19 में 72 हजार 315 लक्ष्य के सापेक्ष 70 हजार 194 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

loksabha election banner

योजना के तहत मीरजापुर में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 14355 लक्ष्य के सापेक्ष 14107, भदोही में 5823 के सापेक्ष 5560 तथा सोनभद्र में 12541 लक्ष्य के सापेक्ष 12095 आवासों जारी हुए। वित्तीय वर्ष 2017-18 में मीरजापुर में 10290 लक्ष्य के सापेक्ष 9979, भदेाही में 4017 लक्ष्य के सापेक्ष 3873 तथा सोनभद्र में 11410 लक्ष्य के सापेक्ष 10967 तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में मीरजापुर में 6390 लक्ष्य के सापेक्ष 6278 भदोही में 2248 लक्ष्य के सापेक्ष 2195 तथा सोनभद्र में 5241 लक्ष्य के सापेक्ष 5140 आवास दिए गये। वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में मीरजापुर में 31035 के सापेक्ष 30364, भदोही में तीनों वित्तीय वर्ष में 12088 के सापेक्ष 11628 तथा सोनभद्र में 29192 के सापेक्ष तीनों वित्तीय में 28202 आवासों को पूर्ण कराया गया है। मीरजापुर में स्वीकृत 29953 आवास लक्ष्य के सापेक्ष 8163 आवास, भदोही में स्वीकृत 17191 लक्ष्य के सापेक्ष 2775 तथा सोनभद्र में 3854 लक्ष्य के सापेक्ष 674, इसी प्रकार से मंडल में स्वीकृत 50998 लक्ष्य के सापेक्ष अब 11612 आवासों को पूर्ण कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.