Move to Jagran APP

क्रय केंद्र पर पहुंचे ही नहीं 233844 किसान, हो गई 130 फीसद धान खरीद

केंद्र पर पहुंचे ही नहीं 233844 किसान हो गई 130 फीसद धान खरीद

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Mar 2020 07:57 PM (IST)Updated: Fri, 20 Mar 2020 07:57 PM (IST)
क्रय केंद्र पर पहुंचे ही नहीं 233844 
किसान, हो गई 130 फीसद धान खरीद
क्रय केंद्र पर पहुंचे ही नहीं 233844 किसान, हो गई 130 फीसद धान खरीद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में 233844 किसानों ने क्रय केंद्रों का रूख ही नहीं किया और महज 29381 किसानों से ही 130.67 फीसद धान खरीद हो गई है। 123 क्रय केंद्रों पर 29381 किसानों से 339739 एमटी धान खरीद का दावा विभाग ने किया है। धान खरीद के दौरान किसान असहाय व बेबस दिखा तो बिचौलियों की चांदी रही। अंतिम दिन तक किसान उपज को बेचने के लिए भटकता रहा। केंद्रों पर किसानों से धान खरीद नहीं होने का मामला हर बार किसान दिवस पर छाया रहा, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

loksabha election banner

सरकार की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने लगभग 263225 किसानों के मुरझाए चेहरों पर एकबारगी रौनक ला दी। दैवी आपदा से फसल प्रभावित भी हुई तो किसानों को निधि से थोड़ी राहत मिल रही है। खाद्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनपद में केवल पीएम किसान योजना में पंजीकृत 263225 किसानों में से महज 29381 किसानों से 130.67 प्रतिशत धान खरीद की गई है। अर्थात 233844 किसानों ने क्रय केंद्रों का रूख ही नहीं किया। क्रय केंद्र पर खरीद नहीं होने के कारण इन किसानों को बिचौलियों और साहुकारों को अपना धान बेचना पड़ा। यदि यह सभी किसान क्रय केंद्रों का रूख करते हुए धान खरीद संभव नहीं हो पाता।

--------

अंतिम दिन तक इंतजार करते रहे किसान

जनपद में 2 लाख 60 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 123 क्रय केंद्रों पर 29381 किसानों से 339739 एमटी धान खरीद की गई। इसके लिए शासन द्वारा 2687.87 लाख रुपए का भुगतान भी किसानों को किया गया है। खाद्य विभाग, पंजीकृत उप सहकारी समित और एफपीसी के 47 क्रय केद्रों पर 9957 किसानों से 155618 एमटी, पीसीएफ के 39 क्रय केंद्रों पर 5059 किसानों से 58377 एमटी, यूपी एग्रो के तीन क्रय केंद्र पर 499 किसानों से 5935 एमटी खरीद की गई है। वहीं पीसीयू के 6 क्रय केंद्र पर 284 किसानों से 2720 एमटी, नैफेड के 12 क्रय केंद्र पर 3045 किसानों से 52711 एमटी, कल्याण निगम के चार क्रय केंद्र पर 989 क्रय केंद्र पर 9504 एमटी, भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र पर 104 किसानों से 656 एमटी और एनसीसीएफ के 11 केंद्रों पर 2403 किसानों से 54215 एमटी धान खरीद की गई है। किसान अंतिम दिन तक धान बेचने का इंतजार करते रहे, कई किसानों को तो बैरंग वापस लौटना पड़ा।

--------

किसानों से धान खरीद के लिए जनपद में 123 क्रय केंद्र बनाए गए थे, जिसमें धान खरीद की गई। गेहूं खरीद के लिए धान खरीद में पंजीयन कराने वाले किसानों को पंजीयन की जरूरत नहीं है।

- अजीत कुमार त्रिपाठी, जिला खाद्य व विपणन अधिकारी, मीरजापुर।

---------

एक नजर

पीएम किसान निधि में पंजीकृत किसान : 263225

धान बेचने वाले किसान : 29381

धान खरीद प्रतिशत : 130.67

कितने किसान नहीं पहुंचे : 233844


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.