प्रॉपर्टी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, सोते हुए किया हमला- तड़प-तड़प कर मौत
स्वजन के जागने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। उधर स्वजन आदिल को लेकर मेरठ के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर आदिल के ससुराल पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो वह गांव पहुंचे और थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
संवाद सूत्र, सरधना। थाना क्षेत्र के नानू गांव में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना को उसे समय अंजाम दिया गया जब मृतक रात के समय गहरी नींद में सोया हुआ था।
मृतक के चीखने पर अन्य स्वजन की आंख खुली तो आरोपित मौके से फरार हो गया। हालांकि स्वजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया उधर सूचना लगने पर ससुराल पक्ष के लोग के पहुंचे और थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
खाला की मौत के बाद रह रहा था ससुराल
थाना पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नानू गांव निवासी आदिल पुत्र रसीद को उसकी मौसी हसीना पत्नी राहत निवासी भूमिया का पुल मेरठ ने गोद लिया था। करीब दो वर्ष पूर्व मौसी की मौत के बाद वह अपनी ससुराल मुजफ्फरनगर के सुजड्डू गांव में रहने लगा।
बताया गया कि शुक्रवार को वह गांव में परिजनों से मिलने आया था। उसका अपने ही छोटे भाई गुलफाम से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। संपत्ति के विवाद के चलते ही आरोपित छोटे भाई ने देर रात करीब एक बजे गहरी नींद में सोए आदिल पर लोहे के बुग्दे से हमला कर दिया। सर में धारदार हथियार से कई बार होने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।