Move to Jagran APP

पुलिस,सरकारी डॉक्टरों से क्षुब्ध महिला ने जिला अस्पताल में हाईटेंशन लाइन पकड़ी, गंभीर

पुलिस और जिला अस्पताल के डाक्टरों की बदमिजाजी से क्षुब्ध महिला ने अस्पताल परिसर में बिजलीघर की फेंसिंग में घुसकर हार्इटेंशन लाइन को पकड़ लिया। उसकी हालत गंभीर है।

By Ashu SinghEdited By: Published: Wed, 01 May 2019 11:21 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2019 11:21 AM (IST)
पुलिस,सरकारी डॉक्टरों से क्षुब्ध महिला ने जिला अस्पताल में हाईटेंशन लाइन पकड़ी, गंभीर
पुलिस,सरकारी डॉक्टरों से क्षुब्ध महिला ने जिला अस्पताल में हाईटेंशन लाइन पकड़ी, गंभीर
मेरठ,जेएनएन। सरकारी सिस्टम के बीच चकरघिन्नी बनी एक महिला ने मंगलवार को दिल दहलाने वाला कदम उठा लिया। पीड़ित महिला कंकरखेड़ा थाना पुलिस और जिला अस्पताल के डाक्टरों की बदमिजाजी से इस कदर क्षुब्ध हुई कि जिला अस्पताल परिसर में बिजलीघर की फेंसिंग में घुसी और 33 केवी हाईटेंशन लाइन का तार पकड़ लिया। धमाके के साथ महिला बुरी तरह झुलस गई,जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
ममता के साथ हुई थी मारपीट
कंकरखेड़ा निवासी ममता के साथ रविवार को मारपीट की गई थी। पुलिस की निगरानी में रविवार को जिला अस्पताल में महिला का मेडिकोलीगल किया गया। ममता को अंदरूनी हिस्सों में भी चोट आई थी,जिस पर डा.प्रदीप ने डफरिन महिला जिला चिकित्सालय में जांच के लिए भेज दिया।
मेडिकोलीगल से मनाही पर उठाया कदम
कंकरखेड़ा थाने की सिपाही पिंकी सोमवार दोहपर करीब 12 बजे ममता का मेडिकोलीगल कराने डफरिन पहुंचीं,जहां चिकित्सक डा.किरण ने थाने के पेपर पर एफआइआर नंबर दर्ज न होने का हवाला देते हुए मेडिकोलीगल से मना कर दिया। इस पर ममता ने भड़ककर कैंपस में हंगामा कर दिया। उसने डा.किरण के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें सस्पेंड कराने की भी धमकी दी।

फेंसिंग पर चढ़कर अंदर कूद गई
डा.किरण ने आपरेशन थिएटर में पहुंचकर एसआइसी डा.मनीषा वर्मा को मामले से अवगत कराया। उधर,क्षुब्ध ममता भागते हुए जिला अस्पताल पहुंची,जिसे पुलिस ने भी नहीं रोका। टीबी वार्ड के सामने बने बिजलीघर की फेंसिंग पर चढ़कर अंदर कूद गई और 33 केवी हाईवोल्टेज तार पकड़ लिया। जोरदार धमाके के साथ उसके शरीर का दायां हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। झुलसी ममता को तत्काल इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.