Move to Jagran APP

बिना संकोच लें कोरोना का टीका सभी व्यवस्था पूरी है

ोरोना का टीकाकरण तीसरे चरण में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 09:00 AM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 09:00 AM (IST)
बिना संकोच लें कोरोना का टीका सभी व्यवस्था पूरी है
बिना संकोच लें कोरोना का टीका सभी व्यवस्था पूरी है

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का टीकाकरण तीसरे चरण में पहुंच गया है। स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों के बाद आम लागों के लिए भी टीका लेने का रास्ता साफ कर दिया गया, लेकिन पंजीकरण कराने एवं टीका लेने की प्रक्रिया और व्यवस्था को लेकर पर्याप्त जागरूकता नहीं है। दैनिक जागरण ने अपने नियमित स्तंभ प्रश्न पहर में मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान को आमंत्रित किया। पाठकों ने फोन पर डा. तालियान से टीकाकरण को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली।

loksabha election banner

प्रश्न : क्या मैं कोरोना टीका अपने मन से लगवा सकता हूं। किस प्रक्रिया का पालन करना होगा।

रघुराज, न्यू मोहनपुरी

डा.: चिकित्सा से जुड़ा कोई कदम बिना परामर्श न उठाएं। अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और सरकार द्वारा निर्धारित 20 बीमारियों में से किसी का इलाज चल रहा है तो फिजिशियन से परामर्श लेकर ही टीका लगेगा। 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी पुरुष या महिला आधार कार्ड या अन्य निर्धारित प्रमाण पत्र दिखाकर टीका लगवा सकता है।

प्रश्न: निर्धारित तीन दिनों के अलावा हम कहां वैक्सीन ले सकते हैं। क्या इसका कोई साइड इफेक्ट भी है।

पवन अग्रवाल, जैन नगर

डा.: पीएल शर्मा एवं मेडिकल कालेज में रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन टीका लगवा सकते हैं। गांवों में बने सामुदायिक स्वास्थ्य एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण होगा। दोनों टीकों कोविशील्ड व कोवैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

प्रश्न: वैक्सीन कितनी प्रभावी है। लगवाने से पहले क्या एहतियात बरतना होगा।

अजय सेठी, प्रहलादनगर

डा.: सीरो प्रिविलांस में दोनों वैक्सीन बेहतरीन साबित हुई है। दोनों में जो मिल जाए, वही लगवा लें। लगवाने से पहले तय कर लें कि बुखार, डायरिया व कोई एक्यूट बीमारी न हो।

प्रश्न: मेरी उम्र 57 साल है। हरपीज जस्टर नामक बीमारी से तीन साल से पीड़ित हूं। क्या टीका लग जाएगा

कुलदीप शर्मा, सरधना

डा.: हरपीज जस्टर उन 20 बीमारियों में नहीं आती है, जिन्हें टीका के लिए तय किया गया है। आप सरधना के सीएचसी में पुराने पर्चे के साथ डाक्टर से मिलें। 24 घंटे इमरजेंसी भी खुली रहती है। आपको सटीक परामर्श मिल जाएगा।

प्रश्न: मेरी उम्र 73 साल है। एक माह से खांसी व जुकाम बना हुआ है। क्या टीका लेना जरूरी है

सुरेंद्र सिंह, गंगानगर

डा.: टीका सेफ है। आप बीमार हैं, इसलिए टीका लेने से पहले अपने डाक्टर से मिल लें। जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में सप्ताह में छह दिन सुबह 9 से शाम पांच बजे तक टीका लगवा सकते हैं।

प्रश्न: टीकाकरण के पहले पंजीकरण कराना जरूरी है क्या? इसके अन्य क्या विकल्प हैं

दीपक, डिफेंस कालोनी

डा.: आप आरोग्य सेतु एप के लिंक पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए को-विन पर जा सकते हैं। यहां सेल्फरजिस्ट्रेशन डाट कोविन डाट जीओवी डाट इन पर या टीकाकरण केंद्रों पर सीधे पहुंचकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

प्रश्न: मेरी उम्र 62 साल है। मैंने चार मार्च को टीका लगवाया था, लेकिन कागज में त्रुटि अंकित हो गई है। यह कैसे ठीक होगी?

विपिन तोमर, न्यू मोहनपुरी

डा.: 28 दिन बाद जब आप दूसरा डोज लेने जाएंगे तो सर्टिफिकेट की त्रुटि भी दूर हो जाएगी। मेडिकल कालेज में डा. अश्विनी से मिल लें।

प्रश्न: मेरी मकान मालकिन 80 साल की हैं। उन्हें कोरोना भी हो चुका है। टीका लेना चाहिए या नहीं

दीपक पंवार, बेगमपुल

डा.: टीका जरूर लें। जिन्हें कोरोना हो चुका है, उन्हें भी लेना चाहिए, जिससे एंटीबाडी टाइटर बेहतर बनेंगे। आप कैंट अस्पताल में टीका लगवा दें।

प्रश्न: मेरी उम्र 73 साल है। टीका को लेकर डर लग रहा है, क्या करूं?

ऊषा रानी, गंगानगर

डा.: टीका लेने में डरने की कोई गुंजाइश ही नहीं है। यह पूरी तरह सेफ है। अपने डाक्टर से मिलें।

प्रश्न: मेरा हाल में हार्ट का आपरेशन हुआ था। क्या टीका लेने की स्थिति में हूं

चंद्रनाथ, श्रद्धापुरी

डा.: निर्णय लेने से पहले अपने डाक्टर से मिलें। हालांकि वैक्सीन लेने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

प्रश्न: मेरी उम्र 62 साल है, जबकि मेरा बेटा 42 साल का है। क्या हम दोनों टीका लगवा सकते हैं?

बाला देवी, थापरनगर

डा.: आप टीका लगवा सकती हैं, लेकिन 45 साल से कम उम्र वालों के लिए गाइडलाइन नहीं आई है।

प्रश्न: गांवों में सीधे पंजीयन कर टीका लगवाने की व्यवस्था है क्या?

ब्रह्मदत्त, दशरथपुर

डा.: ग्रामीण क्षेत्रों में 50 फीसद लोगों को सीधे पंजीयन की सुविधा दी गई है। आप सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को दौराला सीएचसी पहुंचकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

प्रश्न: मैं और मेरी पत्नी टीका लगवाना चाहते हैं। एक को थायरायड भी है। क्या हम टीका ले सकते हैं

राहुल जैन, न्यू जैननगर

डा.: फिलहाल 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 से 59 साल के बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ही टीका लगेगा। फिलहाल, थायरायड वाले 59 साल से कम उम्र वालों को टीका नहीं लगेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.