Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने पति को मिलाया फोन, दूसरी पत्नी ने उठाया; जानें क्‍या हुआ आगे?

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:00 PM (IST)

    लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी खुर्शीद ट्रक ड्राइवर है। उसके साथ ही गोरखपुर निवासी शफीक भी ट्रक चलाता है। आने-जाने के दौरान खुर्शीद की शफीक की मौसी जैनब से नजदीकियां बढ़ गई। खुर्शीद ने अपनी पहली पत्नी को मृत बताकर जैनब से निकाह कर लिया। चार महीने से खुर्शीद जैनब को रुड़की के भगवानपुर गांव में किराये पर रहने लगा।

    Hero Image
    पत्नी ने पति को मिलाया फोन, दूसरी पत्नी ने उठाया।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी खुर्शीद ट्रक ड्राइवर है। उसके साथ ही गोरखपुर निवासी शफीक भी ट्रक चलाता है। आने-जाने के दौरान खुर्शीद की शफीक की मौसी जैनब से नजदीकियां बढ़ गई। खुर्शीद ने अपनी पहली पत्नी को मृत बताकर जैनब से निकाह कर लिया। चार महीने से खुर्शीद जैनब को रुड़की के भगवानपुर गांव में किराये पर रहने लगा। गुरुवार सुबह खुर्शीद जब स्नान कर रहा था तो उसके फोन पर एक काल आई तो जैनब ने उठा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैनब ने महिला से पूछताछ की तो उसने खुर्शीद की पत्नी बताया। जिसके बाद जैनब ने पति से विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट कर वहां से भाग आया। गुरुवार रात में जैनब लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और आरोपित पति के खिलाफ नामजद तहरीर दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

    घर के सामने शराब पीने के विरोध पर युवक को पीटा

    लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन निवासी फरदीन ने बताया कि पड़ोसी कल्लू अपने साथियों संग उसके घर के सामने शराब पी रहा था। उसने मना किया तो कल्लू अपने साथियों संग उसके घर में घुस आया। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। स्वजन ने बचाने की कोशिश की तो आरोपित उनके साथ मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।