Move to Jagran APP

आप भी बनेंगे वोटर : सितंबर में पूरे महीने बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर सत्यापन Meerut News

यदि आप एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं तो आपका मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। Booth Level Officer सितंबर में पूरे माह घर घर जाकर सत्‍यापन करेंगे।

By Prem BhattEdited By: Published: Sat, 31 Aug 2019 09:41 AM (IST)Updated: Sat, 31 Aug 2019 09:41 AM (IST)
आप भी बनेंगे वोटर : सितंबर में पूरे महीने बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर सत्यापन Meerut News
आप भी बनेंगे वोटर : सितंबर में पूरे महीने बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर सत्यापन Meerut News

मेरठ, जेएनएन। एक सितंबर को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। पूरे माह बूथ लेवल अधिकारी Booth Level Officer BLO घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के सत्यापन के लिए वोटर हेल्पलाइन 1950 की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि आप एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं तो आपका मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।

loksabha election banner

फार्म छह भरवाए जाएंगे
बचत भवन सभागार में शुक्रवार को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएमई रामचंद्र ने बैठक ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक से 30 सितंबर तक बूथ लेवल अधिकारी अपने संबंधित मतदेय स्थल के मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। एक जनवरी 2020 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवक व युवतियों के पंजीयन के लिए फार्म छह भरवाए जाएंगे।

नामों का होगा सत्‍यापन
जिले में स्थित विभिन्न विभागों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं शिक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत अपने-अपने नामों का सत्यापन कराया जाएगा। संबंधित कार्यालय अध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित तथा जागरूक किया जाएगा।

1950 वोटर हेल्‍प लाइन बनी
आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल एप, नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र के माध्यम से मतदाताओं द्वारा सत्यापन कराया जा सकता है। दिव्यांग मतदाताओं के सत्यापन के लिए वोटर हेल्प लाइन 1950 की सुविधा प्रदान की गई है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, जिला वन अधिकारी अदिति शर्मा, एलडीएम संजय कुमार मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.