जागरण संवाददाता, सरधना : ब्लाक दौराला में थाना क्षेत्र के समसुर सुरानी गांव में दिनदहाड़े छप्पर फाड़कर गांव निवासी दबंग सहित पांच किशोरी को जबरन उठाकर ले गए। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची और किशोरी की मां व पिता को थाने ले आई। जहां उनकी बात सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दबंग छप्पर फाड़ कर ले गए।
आनन-फानन में पुलिस ने दी दबिश
इसके बाद आनन-फानन में पुलिस गांव पहुंची। जहां आरोपितों के घर दबिश देकर पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन, करीब दो घंटे बाद किशोरी पड़ोसी के यहां मिल गई। इस पर पुलिस व स्वजन ने राहत की सांस ली। समसपुर सुरानी निवासी कमलेश पति राजकुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार को वह अपनी 16 वर्षीय बेटी को कमरे में बंद कर ताला लगाकर खेत पर गई थी। जब कमलेश लौटी और कमरे का दरवाजा खोला। वहां पर उसकी बेटी नहीं थी। छत का छप्पर फटा हुआ था।
कंट्रोल रूम की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची और किशोरी के मां-बाप को लेकर थाने आ गई। पूरा प्रकरण जानने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की दहलीज पर दस्तक दी। जिसमें एक के घर पर ताला था और दूसरे के स्वजन ने दो टूक कहा कि वह नौकरी पर गया है। आरोप बेबुनियाद है। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की तस्दीक की। तभी कमलेश पर पड़ोसियों का फाेन आया और बताया कि तुम्हारी बेटी हमारे घर पर है। इस पर स्वजन व पुलिस ने राहत की सांस ली।
मां ने डांटा तो किशोरी खुद छप्पर फाड़ कर गई थी
कमलेश ने बताया कि वह घर से बाहर जाती थी। इस पर वह रोकटोक करती थी। शुक्रवार को उसने डांट लगाई थी। इस पर किशोरी स्वयं घर का छत का छप्पर फाड़कर घर से निकल गई। इंस्पेक्टर क्राइम ब्रज किशोर ने बताया कि किशोरी पड़ोसी के यहां मिल गई है।