Move to Jagran APP

27,360 में से 4477 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

मेरठ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की दो दिवसीय लिखित परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। मेरठ के 19 केंद

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 08:00 AM (IST)
27,360 में से 4477 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा
27,360 में से 4477 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

मेरठ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की दो दिवसीय लिखित परीक्षा सोमवार को शुरू हो गई। मेरठ के 19 केंद्रों पर पहले दिन दोनों पालियों में 22883 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि आवेदन के अनुसार, 27360 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। 4477 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिनकी अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर गैर हाजिरी लगाई गई। पहली पाली में परीक्षा सुबह ठीक 10 बजे शुरू हो गई थी और 12 खत्म हुई। वहीं, दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक परीक्षा चली। मंगलवार को भी इसी क्रम में परीक्षा जारी रहेगी। जिसमें आवेदन के अनुसार, 27360 अभ्यर्थी शामिल होने हैं। जोन की यह रही स्थिति

loksabha election banner

एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे जोन में तीन लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी। जोन में 122 केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के अलावा छह सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर थी। एडीजी-डीएम खुद सुरक्षा में रहे

वैसे तो पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी है। उनके अलावा खुद एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, एसएसपी राजेश कुमार पांडेय परीक्षा की निगरानी करते हुए देखे गए। इसके अलावा महिला व पुरुष सिपाही भी अभ्यर्थियों की निगरानी में लगाए गए थे। हर सेंटर पर रही कड़ी निगरानी

हर केंद्र पर एक इंस्पेक्टर, एक एएसआइ, चार कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल मौजूद रहे। भर्ती नोडल अफसर एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी को केवल एक फोटो, एडमिट कार्ड, फोटो आइडी और बॉल पेन ही अंदर लेकर जाने दिया जा रहा था। जूतों को उतारकर भी देखा गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी रही। इन केंद्रो पर हुई परीक्षा

1. शोभित यूनिवर्सिटी, रुड़की रोड मोदीपुरम

2. एस्ट्रॉन कालेज ऑफ एजुकेशन, नूरनगर हापुड़ रोड बाइपास

3. बीएवी इंटर कालेज, सुभाष बाजार

4. बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, डी-ब्लाक शास्त्रीनगर

5. डा. अंबेडकर इंटर कालेज, तेजगढ़ी, गढ़ रोड

6. आइआइएमटी इंजीनिय¨रग कालेज, ओ-पाकेट गंगानगर मवाना रोड

7. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, 12वीं किमी स्टोन बागपत रोड पांचली खुर्द

8. जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी, रजपुरा मवाना रोड

9. खालसा ग‌र्ल्स इंटर कालेज, थापरनगर मेरठ

10. मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज

11. राम सहाय इंटर कालेज, सोहराब गेट गढ़ रोड मेरठ

12. ऋषभ एकेडमी, वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग मेरठ कैंट

13. सनातन धर्म इंटर कालेज, कंकरखेड़ा

14. सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, कंकरखेड़ा सरधना रोड

15. सरदार पटेल मुंशीपल इंटर कालेज, शारदा रोड देहली गेट

16. शांति निकेतन विद्यापीठ, मवाना रोड

17. सेंट जोसफ इंटर कालेज, मेरठ कैंट

18. ट्रांसलेम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशस, रजपुरा मवाना रोड

19. वेंकेटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनएच-58 दिल्ली-रुड़की बाइपास रोड जटौली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.