Move to Jagran APP

Baghpat Election Result 2022: बागपत में गठबंधन समर्थकों ने किया बवाल, सीओ व तीन थाना प्रभारी समेत कई चोटिल

Baghpat UP Chunav Result 2022 News in Hindi बागपत में विधानसभा चुनाव की मतगणना में बड़ौत व बागपत की सीट पर भाजपा की जीत होने पर रालोद सपा गठबंधन के कार्यकताओं ने हंगामा शुरू कर दिया ।

By Taruna TayalEdited By: Published: Thu, 10 Mar 2022 04:30 PM (IST)Updated: Thu, 10 Mar 2022 04:30 PM (IST)
Baghpat Election Result 2022: बागपत में गठबंधन समर्थकों ने किया बवाल, सीओ व तीन थाना प्रभारी समेत कई चोटिल
बागपत में रालोद सपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव।

बागपत, जागरण संवाददाता। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए गठबंधन समर्थकों ने हाईवे पर बवाल किया। नारेबाजी कर पुलिस पर पथराव किया। वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग की तथा आंसू गैस के गोले दागे। पथराव में खेकड़ा सीओ, तीन थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए। पुलिस की लाठीचार्ज में रालोद जिलाध्यक्ष समेत कई व्यक्ति चोटिल हुए। एक युवक लहूलुहान हुआ।

loksabha election banner

गठबंधन के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एडवोकेट जयवीर सिंह तोमर के पराजित होने पर समर्थकों ने बेईमानी का आरोप लगाते हुए दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। कुछ युवकों ने पथराव कर तोड़फोड़ की। खेकड़ा सीओ युवराज सिंह, बागपत कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर, सिंघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, खेकड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए। कुर्सियां व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग व आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे भगदड़ मची। लाठीचार्ज में रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया समेत कई लोग चोटिल हुए। खेकड़ा का युवक राहुल घायल हुआ। डीएम राजकमल यादव और एसपी नीरज कुमार जादौन, एडीएम अमित कुमार सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने मोर्चा संभाला। भीड़ को खदेड़ा गया।

 

पुलिस ने बुजुर्गों पर किया लाठीचार्ज

रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया का कहना है कि पार्टी प्रत्याशी एडवोकेट जयवीर सिंह तोमर मतगणना के 21वें राउंड में 7,500 वोट से आगे थे। तभी भाजपा समर्थक इंटरनेट मीडिया पर प्रत्याशी विधायक केपी मलिक को विजयी घोषित का मैसेज वायरल कर रहे थे। इसको लेकर कुछ लोग नाराजगी प्रकट कर रहे थे। तभी पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े व लाठीचार्ज किया। टेंट में बैठे बुजुर्गों पर भी लाठियां बरसाई गई। इसमें काफी लोग चोटिल हुए।

वीडियो से बेनकाब होंगे चेहरे, कसेगा शिकंजा

बवाल करने वालों की पुलिस ने वीडियो बनाई है। कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। चिन्हित कर पुलिस बवालियों पर शिकंजा कसेगी।

इन्होंने कहा...

विधानसभा चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हुई। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- राजकमल यादव, डीएम

मतगणना के समय अचानक कुछ व्यक्तियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया। इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- नीरज कुमार जादौन, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.