UP Chunav 2022: मेरठ में यूं ही नहीं रेस में आगे निकले अमित, कमल और मनिन्दर, पढ़िए खास रिपोर्ट

UP Assembly Elections 2022 मेरठ में कैंट को भाजपा के लिहाज से मेरठ की सबसे सुरक्षित सीट माना जाता है। यहां पर अमित अग्रवाल लंबे समय से प्रयासरत थे लेकिन संघ की हरी झंडी नहीं मिल पा रही थी। 2017 में भी उनका नाम अंतिम क्षणों में कटा था।