Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में युवक को महंगी पड़ी किन्नरों से दोस्ती, काट दिया प्राइवेट पार्ट

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 07:24 PM (IST)

    मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र गांव में किन्नरों ने एक युवक को नशीली चाय पिलाकर उसका प्राईवेट पार्ट (गुप्तांग) काट दिया। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है।

    मेरठ (जेएनएन)। किन्नरों से दोस्ती मेरठ के एक युवक को बेहद महंगी पड़ गई। उनके साथ रोज घूमने वाले इस युवक को कल दो किन्नरों ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उस युवक को अपनी टोली में शामिल करने की योजना बना चुके इन दोनों किन्नरों ने युवक के बेहोश होते ही उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। काफी खून बहने के बाद युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र गांव में किन्नरों ने एक युवक को नशीली चाय पिलाकर उसका प्राईवेट पार्ट (गुप्तांग) काट दिया। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह युवक किन्नरों के पास ढोलक बजाने का काम करता था।

    बुलंदशहर के शिकारपुर कस्बा का सरफराज कल शाम को सरधना के नांनू गांव में किन्नर दोस्त सल्ल्म व उसकी पत्नी से मिलने आया था। आरोप है कि सल्लम ने चाय में कोई नशीली चीज डालकर सरफराज को पिला दी और फिर बेहोश होने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। आज जब सरफराज को होश आया, तो अपनी हालत देख उसने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर सरधना पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में ऐसी चर्चा है कि आरोपी सल्लम का भी दो वर्ष पूर्व किन्नरों ने इसी तरह गुप्तांग काट दिया था।

    पीडि़त सरफराज ने बताया कि उसका सल्लम के घर पर आना-जाना था। कुछ दिन वह किन्नरों के साथ रहा था पर अब जागरण आदि में ढोलक आदि बजाने का काम करता है। सीओ सीपी सिंह ने बताया कि अभी पीडि़त की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- प्रेमी ने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को मारा चांटा

    यह भी पढ़ें- आगरा में स्पा सेंटर्स पर छापा, पकड़ा देह व्यापार का धंधा

    यह भी पढ़ें- कानपुर में सपा नेता के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट

    यह भी पढ़ें- इलाहाबाद में डबल मर्डर, एक आरोपी गिरफ्तार