Move to Jagran APP

Bird Flu Alert: हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्ट

Bird Flu Alert भारत के कई राज्‍यों में बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है। उत्‍तर प्रदेश में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। वन विभाग ने हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं पर्यटकों का पंजीकरण भी बंद हो गया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 11:14 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 06:14 AM (IST)
Bird Flu Alert:  हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्ट
हस्तिनापुर सेंक्‍चुअरी में पर्यटकों के लिए पंजीकरण बंद हो गया है।

मेरठ, जेएनएन। Bird Flu Alert: भारत में कई राज्‍यों में बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है। उत्‍तर प्रदेश में प्रशासन ने बर्ड फ्लू (Bird Flu Alert in UP) को लेकर अलर्ट जारी किया है। मेरठ स्थित हस्तिनापुर में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वन विभाग ने सेंक्चुअरी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। टीमें गठित कर लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सेंक्चुअरी (Hastinapur Sanctuary) में आने वाले पर्यटकों के पंजीकरण भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं मेरठ में भी बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी है।

loksabha election banner

हस्तिनापुर वन्य जीव विहार व गंगा नदी की दलदली झीलों में सर्द मौसम में विदेशी पक्षियों का प्रवास रहता है। नवंबर से मार्च के अंतिम सप्ताह तक ये पक्षी यहां प्रवास करते हैं। इस समय गंगा की तलहटी व टापुओं पर पक्षियों का डेरा है। हालांकि अभी तक प्रदेश में बर्ड फ्लू वायरस (Bird Flu Virus) की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी एहतियातन हस्तिनापुर सेंक्चुअरी (Hastinapur Sanctuary) में प्रवासी पक्षियों (migratory Bird) की निगरानी तेज कर दी गई है। गुरुवार को वन विभाग व पशुपालन विभाग की टीमों ने गंगा किनारे दलदली झीलों में पक्षियों की निगरानी की। पशु चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध केस सामने नहीं आया।

सेंक्चुअरी भ्रमण के लिए पर्यटकों के पंजीकरण बंद

हस्तिनापुर वन्य जीव विहार (Hastinapur Wildlife Vihar) में भ्रमण करने के लिए पर्यटकों को वन विभाग (Wild Department in Meerut) में पंजीकरण कराना होता है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद कुमार ने बताया कि पर्यटकों के पंजीकरण पर तत्काल रोक लगा दी गई है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि जिन स्थानों पर प्रवासी पक्षियों का डेरा है वहां न जाएं। उन्होंने बताया कि पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। ग्रामीणों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पोल्ट्री फार्म का किया निरीक्षण

पशुपालन विभाग की टीम ने डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम दूधली खादर स्थित मुर्गी फार्म का निरीक्षण किया। इस फार्म में लगभग 60 हजार मुर्गी हैं। इनके 35-40 हजार अंडे प्रतिदिन दूर-दराज क्षेत्र में सप्लाई किए जाते हैं। उन्होंने फार्म के मालिक को निर्देश दिए कि फार्म में लगातार चूने का स्प्रे किया जाए तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर खास नजर रखकर सैनिटाइज किया जाए। यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत सूचना दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.