Move to Jagran APP

Toll In Meerut: मेरठ के सिवाया प्लाजा पर आज से महंगा हो गया टोल, जानिए अब आपको कितने दाम चुकाने होंगे

Toll In Meerut मेरठ में हाईवे का सफर अब महंगा हो गया है। प्रत्येक प्रकार के वाहनों पर पांच रुपये से 80 रुपये तक बढ़ोत्तरी की गई है। वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी ने टोल में बढ़ी दरों के आधार पर टोल फीस वसूलनी शुरू कर दी गई है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 08:00 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 08:00 AM (IST)
Toll In Meerut: मेरठ के सिवाया प्लाजा पर आज से महंगा हो गया टोल, जानिए अब आपको कितने दाम चुकाने होंगे
Toll In Meerut मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर अब आपको ज्‍यादा फीस चुकानी होगी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन स्वामियों की जेब पर गुरुवार की मध्यरात्रि 12:01 बजे से और अधिक बोझ पड़ना शुरू हो गया। एनएचएआइ के निर्देश पर वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी ने टोल में बढ़ी दरों के आधार पर टोल फीस वसूलनी शुरू कर दी गई है। प्रत्येक वाहन पर पांच रुपये से 80 रुपये तक की टोल फीस में बढ़ोत्तरी की गई है।

prime article banner

दिल्ली देहरादून हाईवे-58 पर मेरठ के परतापुर तिराहे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे तक एनएचएआइ मेरठ कार्यालय के कार्य क्षेत्र में 78.310 किमी आता है। इस दायरे में सिवाया गांव के पास सिवाया टोल प्लाजा स्थित है, जहां पर वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी टोल फीस वसूलती है। सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक 24 घंटे में करीब 30 से 35 हजार वाहन टोल प्लाजा से गुजरते हैं।

शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते वाहनों का यह आंकड़ा 50 हजार के पार चला जाता है। वर्ष 2020 में लाकडाउन के कारण सिवाया प्लाजा पर टोल फीस में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। वहीं वर्ष-2021 में दस रुपये से बीस रुपये तक की टोल फीस बढ़ाई गई थी। मगर, अब 2022 में एनएचएआइ ने टोल फीस में एक सप्ताह पूर्व पांच रुपये से 80 रुपये तक की बढ़ोत्तरी करने के बाद तीस जून की मध्यरात्रि से वसूलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार रात 12:01 बजे से बढ़ती दरों के आधार पर टोल फीस ली गई।

इनका कहना है

एनएचएआइ के निर्देश पर तीस जून की मध्यरात्रि 12 बजे से नई टोल दरों के आधार पर टोल फीस लेनी शुरू कर दी है। नई दरों के आधार पर साफ्टवेयर अपलोड कर दिया गया है।

- प्रदीप चौधरी, उप-महाप्रबंधक, सिवाया टोल प्लाजा।

वाहन प्रकार टोल की पुरानी दर-रुपये टोल की नई दर-रुपये

कार, जीप, वैन 95 110

हल्के वाणिज्य वाहन 165 190

बस, ट्रक 335 385

बड़े वाणिज्य वाहन 540 620

10 किमी की परिधि के पते के कार्मिशयल वाहन

निजी कार 20 25

कार, जीप, वैन 45 55

हल्के वाणिज्य वाहन 80 95

बस, ट्रक 165 190

बड़े वाणिज्य वाहन 270 310 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.