Meerut Accident: दून हाईवे-58 के रोहटा फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में तीन की मौत, दिल्ली से मेरठ आ रहे थे कार सवार
Three Killed In Meerut Accident Update शनिवार देर रात दून हाईवे पर रोहटा फ्लाईओवर के ऊपर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि जाइलो गाड़ी टक्कर लगने के बाद दूसरी लेन में चली गई और वहां ट्रक में घुस गई। इस हादसे के तीन मृतक दिल्ली से मेरठ की तरफ जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। Meerut Accident News: दून हाईवे-58 पर रोहटा फ्लाईओवर के ऊपर देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग जाईलो गाड़ी में सवार थे।
दिल्ली की ओर से मेरठ आ रही जाईलो डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जा पहुंची। उधर, दिल्ली की तरफ जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिए।
शामली के थे लोग
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि शामली के ऐलम गांव निवासी मनोज पुत्र जयप्रकाश, शामली में भंगेडा निवासी जितेंद्र पुत्र हरफूल और राजकुमार पुत्र डालसिंह निवासी गांव छुर सरधना मेरठ जाईलो गाड़ी में सवार होकर देर रात दिल्ली से मेरठ आ रहे थे। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे-58 पर रोहटा फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही एकाएक गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में पहुंची गई, जहां दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक अगले हिस्से में जा घुसी।
गाड़ी के परखच्चे उड़ गए
हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हाईवे पर दोनों साइड जाम लग गया। राहगीराें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां गाड़ी से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने तीनों घायलों को सुभारती अस्पताल पहुंचाया। शिनाख्त के बाद तीनों के स्वजन को सूचना दी। पीड़ित स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। मौके से चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया।
ये भी पढ़ेंः UP News: 'पत्नी को छुट्टी नहीं दी तो कर लेगी आत्महत्या', थाना प्रभारी से भिड़ा सिपाही; SP बिजनौर ने किया सस्पेंड
ये भी पढ़ेंः राधाष्टमी पर पांच घंटे अधिक समय तक दर्शन देंगी राधारानी; चालू रहेगी रोप-वे की सुविधा, 11 सितम्बर का है जन्मोत्सव
पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया। उपचार के दौरान जितेंद्र की सुभारती अस्पताल में मौत हो गई। जबकि बाकी दो घायलों को मेकिल पहुंचाया गया, जहां तड़के दोनों की मौत हो गई। मृतकों के स्वजन का रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिए।