हजारों परिवारों को मिलेगी मकानों की सौगात, बागपत के इस नगर को मिलेगा पहली बार लाभ

डूडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से अब तक लाभ नहीं उठाने वाले आवासहीन गरीब परिवारों का बागपत जिले में सर्वे कराया गया। इस सर्वे में बागपत बड़ौत खेकड़ा छपरौली टीकरी दोघट रटौल में 4620 पात्र परिवार सामने आए।