मेरठ में रेलवे लाइन पर वर्षों पहले बने इस पुल का अब मिलेगा लाभ, सेतु निगम ने उठाया कदम

मेरठ में जुर्रानपुर फाटक के पास रेलवे लाइन पर वर्षों पहले पुल बना था। जिस रिंग रोड के लिए वह बना था वह प्रोजेक्ट हवा-हवाई ही रह गया। लेकिन अब सेतु निगम आगे आया है। निगम का प्रस्ताव रिंग रोड से उलट है।