Move to Jagran APP

नवंबर में ठंड का टूटा रिकार्ड पारा 6.9 पर लुढ़का

दिल्ली के बाद जनपद में तापमान रिकार्ड गिरावट की ओर है। सोमवार की रात तापमान 6.9 डिग्री पर लुढ़क गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 05:55 AM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 05:55 AM (IST)
नवंबर में ठंड का टूटा रिकार्ड पारा 6.9 पर लुढ़का
नवंबर में ठंड का टूटा रिकार्ड पारा 6.9 पर लुढ़का

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली के बाद जनपद में तापमान रिकार्ड गिरावट की ओर है। सोमवार की रात तापमान 6.9 डिग्री पर लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार डेढ दशक में नवंबर में इतनी ठंड पड़ने का प्रमाण नहीं है। पिछले 10 वर्षो के उपलब्ध आकड़ों को देखें तो वर्ष 2013 में न्यूनतम तापमान 7.4 पहुंचा था। मेरठ ठंड के मामले में हिमाचल की वादियों से कदमताल मिला रहा है। सोलन का न्यूनतम तापमान 7.0 और कुल्लू का तापमान 6.7 जरूर मेरठ के समकक्ष रहा। मंगलवार को कोल्ड-डे के रूप में दर्ज किया गया।

loksabha election banner

सोमवार की रात दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा। मंगलवार को आसमान में हल्के बादल रहे जिससे दिन में अधिकाश समय सूर्य देवता ओझल रहे। दिन में भी अच्छी ठंड रही। अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री पर ही टिका रहा। यह भी सामान्य से तीन डिग्री कम था।

तापमान में और गिरावट का अंदेशा

कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबादी भी हो सकती है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की आशका है। इसके प्रभाव से एनसीआर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। पिछले सालों में नवंबर में सबसे कम तापमान

2019 11.2

2018 9.2

2017 8.4

2016 9.5

2015 10.0

2014 8.5

2013 7.4

2012 8.1

2011 10.7

2010 8.5

कुल्लू से ठंडा मुजफ्फरनगर, मेरठ भी ठिठुरा

पहाड़ों पर हिमपात, और पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत आदि जिले अगले चार-पाच दिन खासे ठंडे रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुजफ्फरनगर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, यहा का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुजफ्फरनगर, कुल्लू (6.7) से भी ठंडा रहा। इसी तरह मेरठ का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस था। मेरठ में धूप की तपिश भी ना के बराबर थी, शाम होते ही हवा सुई की तरह चुभने लगी।

सरदार वल्लभभाई कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हिमपात की वजह से इन प्रदेशों से सटे शहरों में बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में हिमपात होने से बिजनौर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में 25 व 26 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इससे तीनों शहरों में वायु प्रदूषण का लेवल भी काफी गिर जाएगा। अगले चार, पाच दिन मेरठ और दिल्ली समेत एनसीआर के अन्य कई शहरों में इसी तरह ठंड बनी रहेगी, रात का तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.