Move to Jagran APP

प्रवेश लेने की अवधि बढ़ाने की मांग मेरठ कालेज प्राचार्य से मिले छात्र

मेरठ कॉलेज में छात्र-छात्राओं के प्रवेश में आ रही समस्या को लेकर छात्र प्राचार्य से मिले। छात्रों ने स्नातक में प्रवेश लेने की अवधि बढ़ाने की मांग की है। एडमिशन के लिए काउंटर पर भीड़ को देखते हुए उन्होंने मंगल पांडे सभागार या अन्य जगह व्यवस्था करने को कहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jun 2019 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2019 07:00 AM (IST)
प्रवेश लेने की अवधि बढ़ाने की मांग मेरठ कालेज प्राचार्य से मिले छात्र
प्रवेश लेने की अवधि बढ़ाने की मांग मेरठ कालेज प्राचार्य से मिले छात्र

मेरठ, जेएनएन : मेरठ कॉलेज में छात्र-छात्राओं के प्रवेश में आ रही समस्या को लेकर छात्र प्राचार्य से मिले। छात्रों ने स्नातक में प्रवेश लेने की अवधि बढ़ाने की मांग की है। एडमिशन के लिए काउंटर पर भीड़ को देखते हुए उन्होंने मंगल पांडे सभागार या अन्य जगह व्यवस्था करने को कहा। बैंकों में फीस जमा करने में छात्रों को दिक्कत आ रही है। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। छात्रों ने कॉलेज परिसर में फोटो स्टेट की व्यवस्था कराने, नोटिस बोर्ड पर मेरिट और अन्य सूचनाएं बड़े अक्षरों में टाइप कराकर लगाने की मांग की।

loksabha election banner

मेरठ कॉलेज में आज अनावश्यक जाने से बचें

शुक्रवार को मेरठ कॉलेज में बीएड की परीक्षा है। जहां 17 कॉलेजों का सेंटर बनाया गया है। शुक्रवार को विधि कोर्स के निरीक्षण के लिए बार काउंसिल आफ इंडिया की टीम भी आ रही है। वहीं विवि में दाखिले का दौर चल रहा है। कॉलेज की चीफ प्राक्टर डा. अलका चौधरी ने बीएड परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन न लेकर आने के लिए कहा है। अनावश्यक रूप से छात्रों को कॉलेज में आने से मना किया है। उन्होंने कहा है कि प्रवेश के लिए छात्र अपने अभिभावक के साथ शांतिपूर्ण आएं।

पहले दिन कॉलेजों में कम हुए प्रवेश

विश्वविद्यालय की रिवाइज हुई मेरिट से गुरुवार को शहर के कॉलेजों में बहुत कम प्रवेश हुए। मेरठ कॉलेज, डीएन कॉलेज, एनएएस कॉलेज के अलावा सभी ग‌र्ल्स कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति एक जैसी रही। कई कॉलेजों में एक भी प्रवेश नहीं हुआ। मेरिट के इंतजार में छात्र-छात्राएं वापस लौट आए।

कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति

डीएन कॉलेज

कोर्स - सीट- अब तक प्रवेश

बीकाम 400 104

बीएससी बायो 240 44

बीएससी मैथ्स 240 54

बीएससी स्टेट. 80 20

मेरठ कॉलेज

बीए 880 104

बीकाम 480 77

बीएससी बायो 480 42

बीएससी मैथ्स 480 50

बीएससी स्टेट. 80 8

एनएएस कॉलेज

बीए 560 64

बीकाम 240 16

बीएससी बायो 80 6

बीएससी स्टेट. 40 9

आरजी पीजी कॉलेज

बीए 960-208

बीकाम 160 53

बीएससी बायो 240 88

कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए 445 167

बीकाम 160 25

इस्माईल पीजी कॉलेज

बीए- 640 167

बीकाम 80 13

बीएससी मैथ्स 160 22

शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए 220 26

बीकाम 80 2

बीएससी बायो 80 11

बीएससी मैथ्स 80 11

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.