Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: हवा में माहौल बना रहा है सोशल मीडिया

Lok Sabha Election 2019 में सोशल मीडिया की अहम भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता। हर पार्टी इस पर सक्रिय है। पार्टियों के बीच वाक युद्ध भी चल रहा है।

By Ashu SinghEdited By: Published: Thu, 14 Mar 2019 12:51 PM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2019 12:51 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: हवा में माहौल बना रहा है सोशल मीडिया
Lok Sabha Election 2019: हवा में माहौल बना रहा है सोशल मीडिया
मेरठ, [प्रदीप द्विवेदी]। हमारे वास्तविक समाज-देश और दुनिया जिसके बीच हम रहते हैं, उसी के समानांतर एक वर्चुअल समाज-दुनिया ने रूप ले लिया है। माहौल बन रहा है, लेकिन जमीन पर नहीं... हवा में। इस समाज में अपनी मौजूदगी, प्रतिक्रिया, सराहना और अस्तित्व की बेताबी हमें सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए खींच ले जाती है। आखिर हमें इस समाज को भी अपने बारे में बताना होता है।
पार्टियां जानती हैं प्रभाव
स्क्रीन को ऊपर-नीचे करते अंगूठे के सामने बने रहने और अंगूठे को क्लिक करने को मजबूर करने के साथ ही लाइक पाने की खातिर एक-दो बार नहीं बल्कि पल-पल अपडेट करना होता है। हर अपडेट बेहतरीन और जुदा हो ताकि किसी पोस्ट पर किया गया क्लिक पढ़ने वाले के मन-मस्तिष्क पर प्रभाव डाल सके। सोशल मीडिया का प्रभाव राजनीतिक पार्टियां जानती हैं इसलिए हर पार्टी इस चुनाव में इस समाज को अपने प्रभाव में लाने के लिए हर पल का अपडेट दे रही हैं। एक तरह से सोशल मीडिया पर प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक द्वंद्व यहां भी जारी है। पार्टियों की पोस्ट पर इस दुनिया में दिन-रात जाग रहे समर्थक और विरोधी टूट पड़ें यही इसकी सफलता मानी जाती है और इसीलिए ऐसी पोस्ट डाली जाती हैं जो समर्थकों को दर्द दे सकें और विरोधियों को चुभ सकें।
मोदी के खिलाफ सपा की ऑनलाइन सेना का प्रहार
समाजवादी पार्टी ऑनलाइन सेना के नाम से सपा का प्रदेश स्तरीय फेसबुक ग्रुप और पेज है। इस पर मुख्य रूप से ऐसी सामग्री पोस्ट की जाती है जो मोदी या भाजपा के खिलाफ हो। स्थानीय स्तर पर भी सोशल मीडिया सेल सक्रिय है।
ऐसी हैं पोस्ट
गठबंधन का असर, बाजार में कम हो रही मोदी जैकेट की डिमांड
कांग्रेस आइटी सेल भी दिखा रहा सक्रियता
कांग्रेस आइटी सेल-मेरठ भी सक्रिय है। वैसे तो दिल्ली का आइटी सेल ही प्रमुख रूप से सक्रिय है।
ऐसी हैं पोस्ट
रोजगार के मामले में मोदी सरकार नाकाम रही?
भाजपा की हर पल हर अपडेट पर नजर
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नाम से फेसबुक पर भाजपा का पेज है। इसे डेढ़ करोड़ लोगों ने लाइक किया है। इसमें हर मिनट कोई न कोई अपडेट नजर आता है। भाजपा के कई ग्रुप और पेज सक्रिय हैं।
ऐसी हैं पोस्ट
आर्म्स डीलर संजय के संबंध रॉबर्ट वाड्रा से ही नहीं राहुल गांधी तक भी पहुंचते हैं
बसपा के कई ग्रुप में माया के ट्वीट
बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी मिशन 2019 जैसे कई फेसबुक पेज और ग्रुप लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। इसमें मोदी व भाजपा के खिलाफ सामग्री के खिलाफ पोस्ट के साथ ही मायावती का ट्वीट और उनके कार्यक्रमों की गतिविधियां भी शेयर की जाती हैं।
ऐसी हैं पोस्ट
झूठ को मात दो, गठबंधन का साथ दो
दर्द छलका रहा ‘अपना नलका’
राष्ट्रीय लोकदल ‘अपना नलका’ नाम के फेसबुक पेज पर प्रतिदिन चौधरी अजित सिंह व जयंत चौधरी के सभा की जानकारी, भाषण, दौरे आगामी कार्यक्रम सभी कुछ अपडेट किए जा रहे हैं। समर्थकों को दर्द याद दिलाने के लिए ऐसी पोस्ट भी डाली जा रही हैं जिससे भाजपा या मोदी के खिलाफ आक्रोश हो। अपना नलका पेज के साथ ही नई दिल्ली से आइटी सेल-आरएलडी भी सक्रिय है।
ऐसी हैं पोस्ट
चौधरी साहब की समाधि किसान घाट पर होने वाले कार्यक्रम भाजपा सरकार ने करवा दिए थे बंद।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.