Move to Jagran APP

वैभव ट्रॉफी : समीर ने 16 बार गेंद को भेजा सीमा पार Meerut News

भामाशाह पार्क में चल रही आल इंडिया मास्टर वैभव चैंपियन ट्रॉफी-209 में सोमवार को रविवार को रोके गए दोनों मैच हुए। इसमें क्रिकेटरों ने उम्‍दा प्रदर्शन दिखाया।

By Edited By: Published: Tue, 24 Sep 2019 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 24 Sep 2019 08:00 AM (IST)
वैभव ट्रॉफी : समीर ने 16 बार गेंद को भेजा सीमा पार   Meerut News
वैभव ट्रॉफी : समीर ने 16 बार गेंद को भेजा सीमा पार Meerut News

मेरठ,जेएनएन। भामाशाह पार्क में चल रही आल इंडिया मास्टर वैभव चैंपियन ट्रॉफी-209 में सोमवार को रविवार को रोके गए दोनों मैच हुए। एक ओर यूपीसीए-रेड ने राजस्थान को 93 रनों से हराया तो दूसरी ओर हरियाणा ने मेरठ को 36 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बढ़ ली है। यूपीसीए की ओर से खेल रहे मेरठ के समीर रिजवी ने शानदार शतकीय पारी खेली। 84 गेंद पर 110 रनों की पारी खेलकर 11 चौके और पांच छक्के जड़े। इतना ही नहीं मैच में में समीर ने दो विकेट भी चटकाए। पिछले मैच में भी समीर ने 70 रनों की पारी खेली थी और विकेट भी लिया था।

prime article banner

हरियाणा की ओर से मेरठ के खिलाफ अनमोल सिंह ने दमदार पारी खेलते हुए 11 चौके और एक छक्के के साथ 85 रन बनाए। दोनों मैचों में समीर और अनमोल ही मैच ऑफ द मैच चुने गए। पीके ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला एमडीसीए की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में सोमवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी भामाशाह पार्क पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक मैच देखा और गेंदबाजों को उचित मार्गदर्शन भी किया। वह दोनों मैचों के खिलाड़ियों से ग्राउंड पर जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मन लगाकर खेलने और अपनी बारीकियों को दुरुस्त करने की सलाह दी। साथ ही प्रवीण कुमार ने कोच संजय रस्तोगी से खिलाड़ियों के हुनर को भी जाना जिससे समय-समय पर भामाशाह पार्क पहुंचने पर खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन कर सकें।

स्कोर बोर्ड यूपीसीए-रेड बनाम राजस्थान बल्लेबाजी यूपीसीए-रेड : 283 रन, 10 विकेट, 50 ओवर रन गेंद चौ. छ. अंजनाय एलबीडब्ल्यू बो सज्जन 25 29 03 00 हर्ष त्यागी कै एंड बो द्विज 19 56 01 00 शोएब कै कुनाल बो सज्जन 00 09 00 00 समीर रिजवी कै तेजिंदर बो मीना 110 84 11 05 शुभ खुराना कै तेजिंदर बो द्विज 00 04 00 00 अर्पित कै मानव बो सज्जन 11 22 01 00 साहिल कुमार नाबाद 55 60 04 00 कृतज्ञ कुमार सिंह बोल्ड द्विज 25 18 02 01 शिवम शर्मा बोल्ड धनंजय तिवारी 00 03 00 00 विकास सिंह कै दीपक बो मानव 01 05 00 00 जमशेद रन आउट मीना 17 11 02 00 अतिरिक्त : 20 रन गेंदबाजी राजस्थान : सवाई चौधरी-9-00-41-00, सज्जन शर्मा-9-1-63-3, धनंजय तिवारी-9-00-591, मानव-10-1-44-1, करन मीना-4-00-16-1, द्विज शर्मा-9-00-57-3। बल्लेबाजी राजस्थान : 191 रन, 10 विकेट, 49.2 ओवर दीपक भाटिया कै शिवम बो विकास 20 24 03 00 देवेश अग्रवाल कै कृतज्ञ बो समीर 79 84 10 01 करन एलबीडब्ल्यू विकास सिंह 01 06 00 00 अभिषेक एलबीडब्ल्यू शिवम शर्मा 10 25 00 00 कुनाल राठौर कै हर्ष बो जमशेद 18 33 02 00 तेजिंदर बिश्नोई बोल्ड कृतज्ञ 30 39 02 00 मानव कै बालियान बो कृतज्ञ 09 24 00 00 धनंजय तिवारी कै हर्ष बो शिवम 03 11 00 00 सवाई चौधरी बोल्ड समीर रिजवी 00 04 00 00 द्विज शर्मा नाबाद 06 06 00 00 सज्जन शर्मा कै समीर बो जमशेद 04 07 00 00 अतिरिक्त : नौ रन हरियाणा बनाम एमडीसीए बल्लेबाजी हरियाण : 215 रन, 10 विकेट, 50 ओवर अनमोल सिंह बोल्ड दमनदीप सिंह 85 131 11 01 धीरेंद्र सहरावत एलबीडब्ल्यू अजय 01 07 00 00 आर्यन बोल्ड पंकज कुमार 08 25 00 00 जशनदीप कै स्पर्श बो गुरमेहर 39 64 03 01 आयुष नेगी एलबीडब्ल्यू पंकज 18 22 02 01 सागर शर्मा बोल्ड पंकज कुमार 32 23 02 03 रोहित अंटिल एलबीडब्ल्यू पंकज 07 11 01 00 अलनाह अल्वी बोल्ड गुरमेहर 06 06 01 00 कृष्ण कै एल. कुमार बो अजय राठी 04 06 00 00 अभिषेक चौधरी नाबाद 03 03 00 00 साहित ढुल कै पंकज बो अजय 00 02 00 00 अतिरिक्त : 12 रन गेंदबाजी एमडीसीए : अजय राठी-10-2-36-3, गुरमेहर सिंह-10-1-62-2, पंकज कुमार-10-2-31-4, दमनदीप सिंह-10-2-37-1, विश्वेंद्र चौधरी-5-00-23-00, वासुदेव-3-00-19-00। बल्लेबाजी मेरठ : 179 रन, 10 विकेट, 44.2 ओवर कार्तिक मुद्गल बोल्ड कृष्ण 64 118 04 00 अतुल त्यागी बोल्ड अमान अल्वी 01 17 00 00 विश्वेंद्र चौधरी कै कृष्ण बो अमान 00 05 00 00 वासुदेव बोल्ड अभिषेक चौधरी 47 56 04 02 स्पर्श सिंह रन आउट कृष्ण 24 40 02 00 पंकज कुमार स्ट. रोहित बो जशनदीप 00 03 00 00 अभिषेक मलिक बोल्ड अभिषेक 01 04 00 00 एल. कुमार नाबाद 24 18 03 01 दमनदीप सिंह रन आउट कृष्ण 00 01 00 00 अजय राठी बोल्ड कृष्ण 00 01 00 00 गुरमेहर सिंह एलबीडब्ल्यू साहिल 01 03 00 00 अतिरिक्त : 17 रन गेंदबाजी हरियाण : अमान अल्वी-6-00-14-2, कृष्ण-6-00-20-2, जशनदीप सिंह-9-1-39-1, साहिल ढुल-8.2-00-27-1, सागर शर्मा-5-00-26-00, अभिषेक चौधरी-10-00-45-2।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK