मेरठ में समाजवादी छात्र सभा ने निकाली वोट बढ़ाओ परिवर्तन लाओ यात्रा
समाजवादी छात्र सभा की ओर से प्रदेश भर में वोट बढ़ाओ परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उसी क्रम में मेरठ में भी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अंशु मलिक के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मेरठ कालेज से हुआ।

मेरठ, जेएनएन। समाजवादी छात्र सभा की ओर से प्रदेश भर में वोट बढ़ाओ परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उसी क्रम में मेरठ में भी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अंशु मलिक के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ मेरठ कालेज से हुआ। यात्रा का शुभारंभ छात्र सभा के प्रदेश प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
एनएएस कालेज होते हुए यात्रा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंची। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा लगतार छह दिन चलेगी। हजारों छात्र सपा के इस अभियान के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने छात्रों का अहित किया है। छात्र नौजवान पिछड़ता जा रहा है। छात्रसभा के कार्यकर्ता छात्रों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। छात्र बड़ी संख्या में सपा के समर्थन में आ रहे हैं क्यों कि छात्रों की हितों की आवाज सपा कार्यकर्ता रखते थे और उठाते थे लेकिन भाजपा सरकार ने छात्र की आवाज सुननी बंद कर दी है। ऐसे में इस सरकार को हटाना हाेगा। हैविस खान, शाहनवाज शौकीन, सलमान प्रधान ने यात्रा का प्रबंधन संभाला। इस मौके पर छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश राणा, आनंद प्रकाश सिद्धार्थ, रजत यादव, महताब मूसा, शादाब चौधरी, रिहान मेवाती, जुबेर अंसारी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।