Move to Jagran APP

गन्ने के साथ सहफसली की खेती से मालामाल हो रहे मेरठ के किसान, इन फसलों को साथ लगाने से हो रहा मुनाफा

Sahfasli Kheti Profits आजकल किसान गन्ने के साथ सहफसली खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। फसल खराब भी हो जाए तो उसके नुकसान की भरपाई दूसरी उपाय से हो सकती है। अतः जहां तक संभव हो सहफसल खेती किसानों को लगाना चाहिए।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 12:50 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 01:59 PM (IST)
गन्ने के साथ सहफसली की खेती से मालामाल हो रहे मेरठ के किसान, इन फसलों को साथ लगाने से हो रहा मुनाफा
मेरठ में सहफसली खेती कर रहे क‍िसान।

मेरठ, जेएनएन। सहफसली योजना किसानों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में कारगर सिद्ध हो रही है। एक ही खेत में एक से अधिक फसलें पुरानी परंपरा है - जैसे गेहूं चना एक साथ उगाना। मुख्य फसल की दो पंक्तियों के बीच में जल्दी पकने और बढ़ने वाली धनी फसलें बोई जा सकती हैं। स्तंभ आकार औषधि पौधे जो बड़े हैं उनके नीचे बेल वाली जैसे करेला और पहुंच आदि की फसलें लगा सकते हैं। छाया की आवश्यकता वाली फसलें अदरक सफेद मूसली अश्वगंधा हल्दी आदि लगाकर अधिकतम भूमि का प्रयोग करके उत्पाद की गुणवत्ता के साथ-साथ शुद्ध लाभ बढ़ाया जा सकता है। किसी कारणवश एक फसल खराब भी हो जाए तो उसके नुकसान की भरपाई दूसरी उपाय से हो सकती है। अतः जहां तक संभव हो सहफसल खेती किसानों को लगाना चाहिए। आजकल किसान गन्ने के साथ सहफसली खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

loksabha election banner

भूमि में बढ़ाएं नाइट्रोजन खाद

कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम के विज्ञानी डा. आरएस सेंगर का कहना है कि लगातार धान गेहूं और आलू की खेती करने से भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है।इसलिए फसल चक्र में दाल वाली फसलें शामिल करने से प्रति बीघा 25 से 30 किलोग्राम नाइट्रोजन खाद की वृद्धि के साथ-साथ भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है, इसलिए फसल चक्र को जरूर अपनाना चाहिए। इसके अलावा किसानों को कार्बनिक खेती पर अर्थात प्राकृतिक खेती पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि उससे कम लागत में अच्छा मुनाफा मिल जाता है। इसके लिए वर्मी कंपोस्ट यानि केंचुआ खाद और नीम या मूंगफली आदि की खली के प्रयोग से मिट्टी में जीवाणुओं की वृद्धि होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.