Move to Jagran APP

शहर में बेलगाम होते शोहदे, छात्राओं का फोटो खींचने पर पब्‍लिक ने की जमकर पिटाई Meerut News

शहर में शोहदे बेलगाम होते जा रहे हैं गांधी आश्रम चौराहे पर कॉलेज जाती छात्राओं के फोटो खींच रहे युवक को लोगों ने दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

By Prem BhattEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 03:30 PM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 03:30 PM (IST)
शहर में बेलगाम होते शोहदे, छात्राओं का फोटो खींचने पर पब्‍लिक ने की जमकर पिटाई Meerut News
शहर में बेलगाम होते शोहदे, छात्राओं का फोटो खींचने पर पब्‍लिक ने की जमकर पिटाई Meerut News

मेरठ, जेएनएन। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित गांधी आश्रम चौराहे पर कॉलेज जाती छात्राओं के फोटो खींच रहे युवक को लोगों ने दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपित के मोबाइल में तीन छात्राओं के फोटो भी मिले हैं। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव समयपुर निवासी सोनू बुधवार को गांधी आश्रम चौराहे पर कॉलेज जाती छात्राओं के मोबाइल से फोटो खींच रहा था। शक होने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके मोबाइल में तीन लड़कियों के फोटो मिलने पर भीड़ ने सोनू की चौराहे पर ही पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल को कब्जे लेकर सोनू को हवालात में डाल दिया है। उसके परिवार को सूचना देकर बुलाया। सोनू की शादी भी हो चुकी है। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि सोनू के खिलाफ किसी ने तहरीर नहीं दी। उस पर 151 सीआरपीसी में कार्रवाई की जा रही है।

loksabha election banner

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़

लिसाड़ीगेट निवासी महिला ने दी तहरीर में बताया कि घर पर अकेली थी। परिवार के लोग बाजार में सामान की खरीदारी करने गए थे। तभी रिश्तेदार ने घर आकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर कपड़े तक फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपित घर की दीवार फांदकर भाग गया। सीओ दिनेश शुक्ला का कहना है कि परिवारिक मामला सामने आ रहा है।

शोहदे के खौफ से छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ा

एंटी रोमियो स्क्वाड के बाद में मनचलों को खौफ कम नहीं हो पा रहा है। मवाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने मनचले के डर से कोचिंग जाना ही बंद कर दिया। परिवार के लोग उसके साथ जाने को तैयार है। तब भी छात्रा घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। मवाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा बीए में पढ़ती है। पड़ोसी गांव का युवक काफी दिनों से कॉलेज जाते समय छात्रा का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करता आ रहा है। पीड़ित छात्रा ने परिजनों को आरोपित की हरकत के बारे में बताया। कॉलेज के बाद आरोपित कोचिंग जाते समय भी उसका रास्ता रोकने लगा। इससे डर कर छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दिया। छात्रा के परिजनों ने आरोपित के घर पर पहुंचकर उसके परिजनों ने शिकायत की, लेकिन उन्होंने उल्टे छात्रा पर ही आरोप लगा परिजनों को धमकी दी। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत की। छात्रा का कहना है कि आरोपित उसे उठाने की धमकी भी दे चुका है। इंस्पेक्टर विनय आजाद ने उक्त मामले में जांच कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कनपटी पर लगाया तमंचा

मुठभेड़ में बदमाशों की घेराबंदी करने के बाद भी लूट और ठगी की घटनाएं पुलिस नहीं रोक पा रही है। त्योहार के समय पर बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ बदमाशों की चहलकदमी भी बढ़ गई है। बुधवार को साकेत में आइटीसी की कोचिंग लेकर लौट रही छात्रा की कनपटी पर तमंचा रखकर बदमाशों ने उससे मोबाइल लूट लिया। तो वहीं, भैंसाली बस स्टैंड के पास अजंता पेट्रोल पंप पर पुलिस चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी के बैग से डेढ़ लाख की नकदी उड़ा दी। दोनों ही घटनाओं में पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दे दी है।

साकेत में गनप्वाइंट पर छात्रा से मोबाइल लूटा

गंगानगर की रहने वाली मोनिका वर्मा अपनी सहेली पल्लवी वर्मा के साथ साकेत में ट्यूशन पढ़ने के लिए आई थी। ट्यूशन पढ़ने के बाद दोनों पैदल लौट रही थी। तभी गोल मार्केट के सामने साकेत पुलिस चौकी के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने मोनिका की कनपटी पर तमंचा लगाकर उसका मोबाइल छीन लिया। उन्होंने पल्लवी से भी मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन उसके शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। दोनों छात्राओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की जानकारी इंस्पेक्टर को दी। इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान ने बताया कि छात्रा मोबाइल पर बात करती जा रही थी। पीछे से स्कूटी सवार बदमाश मोबाइल पर झपट्टा मारकर ले गए।

पुलिस चेकिंग के नाम पर बैग से उडा दी रकम

कोतवाली के मुरारीपुरम खंदक बाजार निवासी प्रदीप बंसल कपड़े के कारोबारी है। बुधवार की शाम वह दिल्ली से लौटकर भैंसाली बस स्टैंड पर उतरे थे और बैग लेकर पैदल ही अजंता पेट्रोल पंप पर आ गए। जहां कुछ लोग पहले से चेकिंग कर रहे थे। उक्त लोगों ने उनके बैग की भी चेकिंग की। घर आकर उन्होंने देखा की उनके बैग से डेढ़ लाख की रकम गायब थी। जिसके बाद वह परिवार के साथ सदर बाजार थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस चेकिंग के नाम पर बैग से रकम उड़ाने की तहरीर दी। एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि कपड़ा कारोबारी की तहरीर पर पेट्रोल पंप और आसपास की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.