Move to Jagran APP

नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार

मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर तक हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं।

By Ashu SinghEdited By: Published: Sun, 03 Feb 2019 04:01 PM (IST)Updated: Sun, 03 Feb 2019 04:01 PM (IST)
नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार

मेरठ, जेएनएन। नेशनल हाईवे 709ए के मेरठ से गढ़ तक और एनएच-119 और एनएच-235 के लिंक रोड के निर्माण के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। इस मार्ग में जिन 25 गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जानी है, उनसे दावे और आपत्तियां लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। दो दिन में दस गांवों के दर्जनों किसानों ने अपने दावे और आपत्तियां एडीएम भूमि अध्याप्ति कार्यालय में जमा करा दी हैं। आपत्तियां जमा कराने का यह सिलसिला 6 फरवरी तक चलेगा। जिसके बाद सभी के अवॉर्ड तय कर मुआवजा वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
चुनाव के कारण तेजी
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में आई तेजी का कारण लोकसभा चुनाव को माना जा रहा है। इसके मद्देनजर सरकार मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराना चाहती है। गढ़-मेरठ के बीच एनएच 709ए के भाग और दोनों लिंक रोड के निर्माण के लिए कुल 25 गांवों की जमीन अधिगृहीत की जानी है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा-3डी की उपधारा-02 की घोषणा सात जनवरी को करके उसका 17 जनवरी के समाचारपत्रों में प्रकाशन कराया गया था।
किसानों से मांगी आपत्तियां
अब अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति ने इस मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए प्रभावित सभी 25 गांवों के उन किसानों से दावे और आपत्तियों की मांग की है, जिनकी जमीन इस मार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जानी है। अधिनियम की धारा 3जी (03) के तहत आपत्तियों की प्रक्रिया एक फरवरी से 6 फरवरी तक चलेगी। इस बीच रविवार को छोड़कर रोजाना पांच-पांच गांवों के किसानों को आमंत्रित किया गया है।
दो दिन में इन गांवों ने दीं आपत्तियां
एक फरवरी मवाना तहसील

loksabha election banner
  • भटीपुरा मानकपुर
  • हसनपुर कलां
  • किठौर
  • नंगली किठौर
  • शाहजहांपुर

दो फरवरी तहसील मेरठ

  • आलमपुर बुजुर्ग
  • भगवानपुर चट्टावन
  • भगवानपुर खालसा
  • हाजीपुर
  • जमालपुर
  • कब किसकी लेंगे आपत्ति

चार फरवरी तहसील मेरठ

  • जिटौली
  • मऊखास
  • मुरलीपुर फूल
  • पट्टी खेड़की
  • शाकरपुर

पांच फरवरी तहसील मेरठ

  • सिसौली
  • बहचौला
  • भावनपुर
  • भूड़पुर
  • किनानगर

छह फरवरी तहसील मेरठ

  • लड़पुरा
  • मेदपुर
  • पचगांव पट्टी
  • रसूलपुर औरंगाबाद
  • सलारपुर जलालपुर

इनका कहना है
एनएच 709ए के अधिग्रहण के लिए किसानों से दावे और आपत्तियां मांगी जा रही हैं। 6 फरवरी तक सभी 25 गांवों की आपत्तियां प्राप्त कर उनका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। साथ ही अवॉर्ड घोषित कर किसानों को मुआवजा वितरण शुरू कराया जाएगा।
-ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम भूमि अध्याप्ति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.