Move to Jagran APP

प्रश्न पहर : आपको भी वोटर कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है, जानिए कैसे होगा इसका समाधान

क्या आपको भी वोटर कार्ड बनवाने में कोई समस्या आ रही है। वोटर कार्ड कैसे बनवाएं, यह भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए है।

By Ashu SinghEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 06:01 PM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 06:13 PM (IST)
प्रश्न पहर : आपको भी वोटर कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है, जानिए कैसे होगा इसका समाधान
प्रश्न पहर : आपको भी वोटर कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है, जानिए कैसे होगा इसका समाधान

मेरठ (जेएनएन)। एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इस दौरान एक जनवरी 2019 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। रविवार को जनपद के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रामचंद्र ने दैनिक जागरण के कार्यक्रम प्रश्न पहर के दौरान फोन पर लोगों की मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही करने वाले बीएलओ व अभियान से जुड़े किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। वोट बनवाने में कोई भी परेशानी हो अथवा निर्धारित तिथियों में बीएलओ बूथ पर न मिले तो सीधे कंट्रोल रूम नंबर 0121- 2665199 पर फोन करें। कंट्रोल रूम रोजाना सुबह दस से शाम पांच बजे तक काम करेगा। पेश हैं उनकी जनता से बातचीत के कुछ अंश।

loksabha election banner

सवाल और उनके जवाब

हमारे क्षेत्रों में बने बूथों पर बीएलओ नहीं आ रहे हैं। बूथ पर लिखे उनके नंबर पर जब संपर्क करते हैं तो वह उठाते नहीं। यदि फोन उठा लेते हैं तो कहीं व्यस्त होने की बात कहते हैं। हमें वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म नहीं मिल रहे हैं। (सुरेश चंद, अतुल बंसल व सरिता बंसल मोहनपुरी, नफीस सैफी शहर कांग्रेस महासचिव, बीएस यादव शताब्दी नगर, मुईश खान अब्दुल्लापुर, दिलदार अहमद सिद्दीकी मवाना खुर्द, सुनील गंगानगर, सौरभ यादव डिफेंस एंक्लेव कंकरखेड़ा, जावेद अहमद माधवपुरम, योगेंद्र सिंह उपल्हेड़ा)

- जिन बूथों पर बीएलओ नहीं आ रहे हैं उन्हें चिह्न्ति किया जाएगा। रेंडम चेकिंग होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के तहत निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी। पूरा प्रयास किया जाएगा कि बूथों व क्षेत्र में बीएलओ की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो।

25 अक्टूबर-18 को मेरा बेटा 18 साल का हो जाएगा। क्या वह वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकता है। (राजेश त्यागी, डी ब्लाक शास्त्रीनगर मेरठ)

- एक जनवरी-19 तक यदि किसी भी युवा की आयु 18 साल पूरा हो रही है, तो वह वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकता है।

मैं वरिष्ठ नागरिक हूं।मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए कई बार फार्म भरकर दे चुका हूं, लेकिन अभी तक नाम नहीं आया है। (एमएल साहनी, अंसल टावर मोदीपुरम मेरठ)

- आप अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची को एक बार चेक कर लीजिए। यदि उसमें नाम नहीं है तो नया फार्म भरकर जमा करा दीजिए।

पूर्व में चले अभियान के दौरान बीएलओ घर आए थे। वोटर बनने के लिए फार्म भरकर दिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब बीएलओ फोन नहीं उठाते। (क्षितिज अरोड़ा, जवाहर क्वार्टर मेरठ)

- आप स्वयं मतदाता सूची में नाम चेक कर लीजिए। यदि नाम नहीं है तो फिर बीएलओ से संपर्क कीजिए। यदि बीएलओ अभी भी फोन नहीं उठाते तो उन्हें चिह्न्ति कर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो पहचान पत्र में संशोधन कराने के लिए फार्म भरकर दिया था, लेकिन अभी तक संशोधन नहीं हुआ है। तहसील में कर्मचारी कहते हैं कि साइट नहीं चल रही है। (सगीर अहमद, रशीदनगर मेरठ)

- फोटो पहचान पत्र में संशोधन स्थानीय स्तर पर कराने के लिए प्रयास चल रहे हैं। जल्दी ही इसकी सूचना दी जाएगी। कुछ फोटो पहचान पत्र अभी आए भी नहीं हैं।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान एक सितंबर से चल रहा है। काफी लोगों को अभी अभियान के बारे में जानकारी नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर और बैनर व होर्डिग्स लगाए जाने चाहिएं (अजय सेठी, अध्यक्ष कोशिश संगठन मेरठ)

- अभियान की जागरूकता के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। आपका सुझाव अच्छा है और बैनर व होर्डिग्स लगवाए जाएंगे।

फोटो पहचान पत्र के लिए आवेदन किया था, अभी तक नहीं बना है। (किरण पाल, न्यू सैनिक कालोनी, अखिलेश जैन, सुभाष बाजार, हेमंत जंगेठी)

- अपने बीएलओ से संपर्क करें। यदि वहां से जानकारी न मिले तो तहसील में संपर्क कर जानकारी कर सकते हैं।

मेरे दो बच्चे हैं जिनकी आयु 22 व 20 साल है। वह अभी वोटर नहीं बने हैं। (जितेंद्र त्यागी, कालंद सरधना)

- मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भराकर जमा करा दीजिए।

मैंने 16 जनवरी को वोटर बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन मेरा आवेदन निरस्त कर दिया गया। (राम अवतार कौशिक, सुशांत सिटी मेरठ)

- यदि फार्म सही नहीं भरा गया है तो वह निरस्त हो जाता है। आप जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क कर जानकारी कर सकते हैं कि फार्म क्यों निरस्त हुआ।

पिछली बार वोटर बनने के लिए आवेदन किया था। फोटो पहचान पत्र के लिए भी फार्म भरकर दिया था। न वोटर लिस्ट में नाम आया और न ही फोटो पहचान पत्र बना। (विशाल शर्मा कुंडा, गीता शर्मा यशोदा कुंज मवाना रोड, रविंद्र शर्मा अम्हेडा मेरठ, आनंद कुमार जैन बलवंत नगर मोदीपुरम, आशा गणोशपुरी खत्ता रोड, मो. इकबाल मवाना, अंशु गर्ग)

- मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अब अभियान चल रहा है, आप इस बार फार्म भरकर जमा कराइए, निश्चित रूप से नाम शामिल होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.