Move to Jagran APP

महंगाई की दाल गली, सब्जी भी इतराई

आम जन की थाली के दो मुख्य भाग दाल और सब्जी होते हैं मगर इन्होंने ही त्योहारी सीजन में घर का बजट बिगाड़ दिया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 09:55 AM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 09:55 AM (IST)
महंगाई की दाल गली, सब्जी भी इतराई
महंगाई की दाल गली, सब्जी भी इतराई

मेरठ, जेएनएन। आम जन की थाली के दो मुख्य भाग दाल और सब्जी होते हैं, मगर इन्होंने ही त्योहारी सीजन में घर का बजट बिगाड़ दिया है। थोक बाजार में प्याज और आलू के दामों में आंशिक गिरावट के बावजूद फुटकर बाजार में दाम नहीं गिरे हैं। राजस्थान के कई भागों और मध्य प्रदेश से प्याज की नई फसल मंडियों में आने वाली है। बुधवार को प्याज और आलू के थोक दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सुबह के समय प्याज का थोक दाम 45 रुपये प्रति किलोग्राम दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में था। आलू का दाम 1550 रुपये प्रति कट्टा (50 किलो) था। आढ़ती संदीप गुप्ता ने बताया कि अगले 15 दिनों में प्याज के दामों में कमी के आसार हैं। राजस्थान के अलवर और मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्याज की फसल तैयार है। बता दें कि दक्षिण भारत में भारी बारिश से फसल चौपट हो गई है। आढ़ती सरफराज ने बताया कि सरकार ने शीतगृहों को खाली करने का आदेश दिया है जिसके चलते किसानों को मजबूरी में आलू निकालना पड़ रहा है। आवक बढ़ने से दाम गिरे हैं। हालांकि इस गिरावट का अभी फुटकर बाजार में असर नहीं दिख रहा है। बुधवार को प्याज के फुटकर दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो थे। वहीं, आलू के दाम 50 रुपये किलो रहे। वर्तमान में सभी सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।

loksabha election banner

दलहन के दामों में तेजी

सबसे ज्यादा खपत अरहर की दाल की होती है। इसके दाम आसमान छू रहे हैं। यह 120 रुपये किलो है। नवीन मंडी के दाल आढ़ती संजय बिंदल ने बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश दाल के मुख्य स्त्रोत हैं। बारिश ने दाल की फसल बर्बाद की है। पिछले वर्ष की तुलना में देखें तो अरहर के थोक दामों में 18 सौ व उड़द में 24 सौ रुपये की तेजी है।

दाल और सब्जियों के बढ़े दामों पर एक नजर

सब्जियां अक्टूबर-19 थोक अक्टूबर-20 थोक वर्तमान फुटकर आलू 950 3100 50

प्याज 2700 4400 80

गोभी 2250 5000 70

मटर - 6000 80

टमाटर 1900 2200 50

दलहन

अरहर 8250 10,050 120

मसूर 6475 8250 90

उड़द 6345 8750 100

चना 5730 6200 75

थोक रेट रुपये प्रति कुंतल व फुटकर प्रति किलोग्राम में।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.