Move to Jagran APP

मोदी के लिए मस्जिदों व मदरसों में हुई दुआ Meerut News

भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व स्वच्छ भारत के पउप्र कार्यकारि सदस्य काजी शादाब ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष दुआ कराई।

By Edited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 09:08 AM (IST)
मोदी के लिए मस्जिदों व मदरसों में हुई दुआ Meerut News
मोदी के लिए मस्जिदों व मदरसों में हुई दुआ Meerut News

मेरठ, जेएनएन। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व स्वच्छ भारत के पउप्र कार्यकारिणी सदस्य काजी शादाब ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस पर मस्जिदों व मदरसों में विशेष दुआ कराई। काजी शादाब ने बताया कि बच्चों को फल भी बांटे गए। कारी आसिम, मौलाना खलीक, मौलाना अशरफ, कारी मुर्सलीन, मुजाहिद अली, अजहर अंसारी, सैयद सारिक व अनवार चौधरी आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान अहमद ने सेवा सप्ताह के तहत जरूरतमंदों को मास्क, भोजन व शर्बत पिलाकर सहायता की। केक काटा, जरूरतमंदों को बांटे कपड़े प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान की टीम ने गंगानगर स्थित कार्यालय पर केक काटा। जिलाध्यक्ष अमन फौजी के नेतृत्व में सदस्यों ने जरूरतमंदों को मास्क व कपड़ों का वितरण किया। संगठन महामंत्री पंकज विश्नोई व गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे। महिला मोर्चा ने गरीबों को फल वितरित किए प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा महिला मोर्चा ने गांव-गांव जाकर गरीबों को फल वितरित किए। गुरु वार को सरूरपुर गांव में महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। जिपं सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने पार्टी नेताओं सहित गांव के गरीब परिवार में जाकर फल व खाने के पैकेट वितरित कराये। इस दौरान दबथुवा, नानू ईकड़ी आदि गांव में भी फल वितरित कर योजनाओं की जानकारी दी। संचालन मनोज चौधरी ने किया। सतेंद्र भराला, देवेंद्र प्रजापति, बीर ¨सह, जगदीश, यशपाल आदि मौजूद रहे। दबथुवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है भाजपा नेत्री और जिपं सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने गाड़ियां लोहारों की बस्ती प्रतापगढ़ में फलों का वितरण कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। गढ़ी दबथुवा में मनोज चौधरी और बहादरपुर गांव में मास्टर विक्रम ¨सह के आवास पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों को भी दरकिनार कर दिया गया। इस बारे में डा. मीनाक्षी भराला ने कहा कि उन्होंने ओर उनकी टीम ने चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल किया हुआ था। भाषण के दौरान मुंह से हटा लिया गया। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे। उनको बाद में वितरित करा दिये गए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.