Move to Jagran APP

Positive India: ताकि न रहे कोई भूखा, गरीबों के लिए खोली गई रसोई में महापौर खुद बना रहीं पूड़ियां Meerut News

Positive India गरीबों व भूख से बेहाल लोगों के लिए महापौर ने सूरजकुंड स्थित सरकारी आवास में रसोई खोली है। यहां पर भोजन बनाया जा रहा है।

By Prem BhattEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 01:49 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 01:49 PM (IST)
Positive India: ताकि न रहे कोई भूखा, गरीबों के लिए खोली गई रसोई में महापौर खुद बना रहीं पूड़ियां Meerut News
Positive India: ताकि न रहे कोई भूखा, गरीबों के लिए खोली गई रसोई में महापौर खुद बना रहीं पूड़ियां Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Positive India गरीबों व भूख से बेहाल लोगों के लिए महापौर ने सूरजकुंड स्थित सरकारी आवास में रसोई खोली है। प्रतिदिन सुबह-शाम पांच हजार लोगों को भोजन वितरित किया जाएगा। काबिले तारीफ है कि रसोई उन्होंने खुद संभाल ली है और पूड़ियां बेलने और छानने में सहायता करती हैं। इसमें उनके पति व पूर्व विधायक योगेश वर्मा भी मदद कर रहे हैं। ये भोजन पार्षदों के माध्यम से भिजवाया जाएगा।

loksabha election banner

कोई नहीं रहेगा भूखा

महापौर ने कहा कि मेरठ में किसी को भी भूखा नहीं रहना पड़ेगा। संकट के इस समय में पूरा निगम परिवार साथ है। निगम परिवार के सदस्य पूरी कार्य क्षमता के साथ कोरोना की जंग में मेरठ की जनता को सुरक्षित रखने में दिन-रात अपनी परवाह किए बिना लगे हुए हैं।

गरीबों को 17 दिन तक बांटेंगे भोजन

गुप्ता कॉलोनी में भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा द्वारा गरीबों के लिए भोजन बनवाया गया। उन्होंने बताया कि 17 दिनों तक रोजाना 600 लोगों को भोजन पहुंचाया जाएगा। विकास कैन, गौरव गोयल, मोहित, नवनीत, अंकित दत्त शर्मा व दीपक राणा का सहयोग रहा। उधर, भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने खाद्य सामग्री का वितरण कराया। प्रतिदिन 35 परिवारों को सामग्री पहुंचाएंगे। जिसमें 15 दिन का राशन दे रहे है। सुनील बंसल, अंकुर बंसल व गुलाब सिंह का सहयोग रहा।

जरूरतमंदों की सेवा को सर्वसमाज ने बढ़ाए हाथ

सोमवार को राजपूत महासभा की इकाई पल्लवपुरम-मोदीपुरम के अध्यक्ष ठा. संजय कुमार ङ्क्षसह ने अपनी टीम के साथ एसओ दिग्विजय सिंह शाही के साथ मिलकर पाबली, रुड़की रोड समेत कई झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को राशन के बैग वितरित किए। इस दौरान सुभाष चौहान, सुरेंद्र चौहान, जितेंद्र सिंह छोकर आदि उपस्थित रहे। वहीं ऑल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अरुण शर्मा, ओपी मीना, अरुण शर्मा व विपिन शर्मा ने डॉ.नीरज कांबोज संग करीब साढ़े तीन सौ निर्धनों को भोजन वितरित किया। कंकरखेड़ा सरधना रोड बाईपास पर किसान नेता चौ.नरेश नंगला, संदीप व ग्रामीणों ने जरूरतमंदों को खाना बांटा। अंसल टाउन के बाहर सृष्टि फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका पुंडीर ने महिला सदस्यों संग मजदूरों को राशन का वितरण किया। हाईवे स्थित अक्षरधाम कालोनी निवासी डॉ.आरएस सेंगर के नेतृत्व में रुड़की रोड पर खिचड़ी बांटी गई।

कहीं दूध तो कहीं बंट रही पूड़ी-सब्जी

लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मियों का जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य अनवरत जारी है। सोमवार को भी शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने खाना वितरित किया। सुबह से रात तक यही सिलसिला चलता रहा। सोमवार को सदर बाजार पुलिस ने रजबन में जरूरतमंदों को दूध पिलाया। इसके साथ ही क्षेत्र में अन्य जगह पर खाना खिलाया गया। इसी तरह शहर के अन्य थानों नौचंदी, ब्रह्मपुरी, सिविल लाइन्स, कोतवाली, देहली गेट, मेडिकल, टीपीनगर और लिसाड़ी गेट पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस ने लोगों को खाना खिलाया। इस दौरान कहीं पूड़ी-सब्जी थी तो कहीं दाल चावल का लोगों ने स्वाद लिया। वहीं, देर शाम बेगमपुल पर एसएसपी ने भी जरूरतमंदों को खाना बांटा। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक और एसपी क्राइम मौजूद थे। एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन तक व्यवस्था ऐसी ही चलती रहेगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.