Move to Jagran APP

PhD Fellowship: अमेरिका में पीएचडी फैलोशिप के लिए सहारनपुर के सौरव का चयन, ग्राउंड रिसोर्ट वाटर पर करेंगे शोध

PhD Fellowship सौरव ने आइआइटी गुवाहाटी से किया है एमटेक। पीएचडी के फैलोशिप कोर्स के लिए सहारनपुर के सौरव चौधरी का चयन हुआ है। वह अमेरिका के वाशिंगटन में एक साल की फैलोशिप करेंगे। इससे स्‍वजन में खुशी की लहर है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 12:30 PM (IST)
PhD Fellowship: अमेरिका में पीएचडी फैलोशिप के लिए सहारनपुर के सौरव का चयन, ग्राउंड रिसोर्ट वाटर पर करेंगे शोध
सौरव के चयन पर सहारनपुर में परिवार में हर्ष की लहर।

सहारनपुर,जागरण संवाददाता। PhD Fellowship अमेरिका भारत एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित पीएचडी के फैलोशिप कोर्स के लिए सहारनपुर के सौरव चौधरी का चयन हुआ है। वे अमेरिका के वाशिंगटन में एक साल की फैलोशिप करेंगे। महानगर के पंजाबी बाग निवासी शिक्षक राजकुमार चौधरी- वेदों देवी के होनहार पुत्र सौरव चौधरी ने गुवाहाटी आईआईटी से एमटेक किया है और वहीं से पीएचडी कर रहे हैं।

loksabha election banner

नौ छात्रों का चयन

अमेरिका भारत एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित पीएचडी की फेलोशिप के लिए ऑल इंडिया स्तर पर 9 छात्रों का चयन हुआ है। सौरव अमेरिका में ग्राउंड रिसोर्ट वाटर पर शोध करेंगे। उनके पिता राजकुमार चौधरी ने बताया कि सितंबर 2022 से सौरव फेलोशिप के लिए अमरीका जाएगा। दिसंबर 2021 में 10 दिवसीय सेमिनार में शामिल होने के लिए सौरव अमेरिका जा रहा है। मूल रूप से गांव सालियर निवासी चौधरी अतर सिंह के पौत्र सौरव के चयन पर डॉ अश्वनी कुमार महिपाल चौधरी विक्रमादित्य पवार विजेंद्र सिंह छोटे भाई गौरव चौधरी ने हर्ष जताया है।

राज्य जूडो स्पर्धा में अन्नया व निकिता प्रथम

सहारनपुर : स्व. डा. जय गोपाल स्मृति राज्य सब जूनियर व कैडेट जूडो स्पर्धा में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी रहा। स्पर्धा में अपने भार वर्ग में अन्नया व निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ वल्र्ड रैफरी व जूडों संघ सीईओ मुनव्वर अंजार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग में 28 किग्रा भार वर्ग में अन्नया शर्मा कानपुर देहात प्रथम, द्वितीय मानवी अंबेडकर नगर, -32 किग्रा में निकिता हापुड़, साक्षी मिश्रा सैफई, रूहानी बाधवा सहारनपुर व रुखसार अल्वी बरेली, -36 किग्रा में राशी रोहन (अंबेडकरनगर) मीमांसा कौशिक (मुरादाबाद) आकृति सारस्वत ( मुरादाबाद) व शिद्धा अल्वी (बरेली), -40 किग्रा में प्रियांशी सक्सेना (सहारनपुर) अनुष्का कश्यप लखनऊ, व शिवांगी मेरठ,-48 किग्रा में अंशिका, हापुड़, यशस्वी गाजियाबाद पलक सैफई तथा विभूति वधवा सहारनपुर, -52 किग्रा में लगन लश्कर झांसी, संतोष देवी सैफई, वैष्णवीं पांडे व आयुषी मुरादाबाद,-57 किग्रा में प्रीति यादव सहारनपुर, आंचल मुरादाबाद, प्लस 57 किग्रा में आराध्या ङ्क्षसह कानुपुर तथा जानकी राणा सहारनपुर ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। इस दौरान अनिल अग्रवाल, मनजीत खेड़ा,दीपक गुप्ता, संजय गिरी, विवेक गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, प्रेम कुमार, लाल कुमार, संजय गुप्ता, जया साह, राजेश भारद्वाज, हिना खान, आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.