Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को नये साल पर मिलेगा तोहफा! आधा हो जाएगा इन ट्रेनों का किराया, कई के बदलेंगे नंबर्स- देखिए लिस्ट

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:26 PM (IST)

    उत्तर रेलवे ने मेरठ मार्ग की 11 ट्रेनों समेत 551 ट्रेनों के नंबर पुराने प्रारूप में बहाल करने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी 2025 से मेरठ-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का किराया 45 रुपये से घटकर 20 रुपये होगा। कोरोना काल में बढ़ा किराया अब सामान्य हो जाएगा। दैनिक यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए मेरठ से दिल्ली के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है।

    Hero Image
    यात्रियों को नये साल पर मिलेगा तोहफा! - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पांच साल बाद एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में राहत मिलेगी। एक जनवरी 2025 से ट्रेनों का संचालन पुराने नंबर से होगा। उत्तर रेलवे ने मेरठ मार्ग की 11 ट्रेन समेत 551 ट्रेन के नंबर बदलने का निर्णय लिया है। अभी तक इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री मेरठ से नई दिल्ली का किराया यात्री 45 रुपये दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने नंबरों से चलने से पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेन का किराया 20 रुपये लिया जाएगा यानी 25 रुपये कम लगेंगे। कोरोना काल में 2020 में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया गया था। ट्रेनों का पहला अंक हटा कर उसमें शून्य लगा दिया गया था।

    नये साल के पहले दिन से इन ट्रेन का संचालन पुराने नंबर से होगा। यात्री बोले मेरठ से दिल्ली के लिए चले मेमू ट्रेन मेरठ से दिल्ली और सहारनपुर जाने वाले दैनिक यात्रियों ने रेलवे की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने मेरठ से दिल्ली के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है।

    दैनिक यात्री तरुण मेहता ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन का किराया लंबे समय से एक्सप्रेस का लिया जा रहा था। इसे पहले ही सामान्य किया जाना चाहिए था। वैसे भी शटल ट्रेन लगातार लेट हो रही है। गुरुवार को भी ट्रेन एक घंटा विलंब से आइ। शुभम द्विवेदी ने कहा कि मेरठ से गाजियाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दिल्ली तक संचालित किया जाए।

    ट्रेन का नाम  वर्तमान नंबर एक जनवरी 2025 से प्रभावी नंबर
    खुर्जा से मेरठ सिटी 04279  54401
    मेरठ सिटी से खुर्जा 04280  54402
    खुर्जा से मेरठ सिटी 04281  54405
    मेरठ सिटी से खुर्जा 04282  54406
    रेवाड़ी से मेरठ कैंट 04435  54411
    मेरठ सिटी से गाजियाबाद 04148  64556
    गाजियाबाद से मेरठ सिटी 04149  64555
    दिल्ली से सहारनपुर  04599  554473
    सहारनपुर से दिल्ली  04600  554474
    दिल्ली से सहारनपुर 0445 64559
    सहारनपुर से दिल्ली 04460  64560

    मेरठ से अलग अलग स्थानों का पैसेंजर और एक्सप्रेस का किराया

    स्टेशन वर्तमान किराया  एक जनवरी 2025 से
    खुर्जा  50 25
    मुजफ्फरनगर 35 20
    गाजियाबाद 30 15
    सहारनपुर 55 30
    नई दिल्ली 45 20

    नोट- प्रस्तावित किराया संभावित है इसमें आंशिक परिवर्तन हो सकता है।