Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा आवेदन में सिर्फ छह दिन बाकी

10वीं व 12वीं का आवेदन 16 और नौवीं व 11वीं का पंजीकरण 20 तक कराएं। वहीं एनएएस कॉलेज की मेरिट सबसे ऊंची है। आज से कॉलेज ले सकेंगे प्रवेश। साथ ही 29 अगस्त से बीपीईएस और एमपीईएस में शारीरिक दक्षता परीक्षण।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Aug 2018 12:17 PM (IST)Updated: Sat, 11 Aug 2018 12:17 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा आवेदन में सिर्फ छह दिन बाकी
बोर्ड परीक्षा आवेदन में सिर्फ छह दिन बाकी

मेरठ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को हर हाल में 16 अगस्त तक आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर देने हैं। जिन छात्रों ने अब तक 10वीं व 12वीं में बोर्ड परीक्षा का आवेदन नहीं किया है वे 16 अगस्त से पहले हर हाल में अपना फार्म भर दें। 20 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ अपलोड कर सकते हैं। वहीं जिन स्कूलों ने अब तक छात्रों के विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है वे अंतिम तिथि के पहले ही अपलोड कर दें। अंतिम दिनों में परिषद के सर्वर पर अधिक बोझ पड़ने से सर्वर ठप हो जाता है जिससे छात्रों के विवरण निर्धारित तिथि तक अपलोड नहीं हो पाते हैं।

loksabha election banner

25 तक कराएं पंजीकरण वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा नौवीं व 11वीं का पंजीकरण भी चल रहे हैं। अग्रिम पंजीकरण का डाटा भी अंतिम रूप से परिषद की वेबसाइट पर 25 अगस्त तक अपलोड कर देना है। यह विवरण छात्रों के पंजीकरण शुल्क के साथ परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने हैं। शुल्क का विवरण अपलोड न करने पर पंजीकरण पूर्ण नहीं माना जाएगा। जो छात्र पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।

16 तक अपलोड करें स्कूल का डाटा

बोर्ड परीक्षा आवेदन व अग्रिम पंजीकरण के अलावा स्कूलों को 16 अगस्त तक ही विद्यालय का विवरण भी अपलोड करना है। इसमें शिक्षकों के विवरण के साथ परिषद की परीक्षा से संबंधित आधारभूत सूचनाएं भी अपलोड करनी हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी के अनुसार सभी स्कूल समय रहते सभी विवरण अपलोड कर लें जिससे उन्हें आगे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। एलएलबी की पहली मेरिट से 17 तक एडमिशन

चौ. चरण सिंह विवि ने तीन वर्षीय एलएलबी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी कर दी है। कॉलेजों ने मेरिट अपने नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया है। मेरिट में आए छात्र- छात्राएं 17 अगस्त तक प्रवेश करा सकते हैं।

इसके अलावा यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए शुक्रवार को कॉलेजों में आफर लेटर जमा किए गए। जिसके आधार पर कॉलेजों ने मेरिट तैयार की है। अब ओपन मेरिट से कॉलेजों में प्रवेश लिए जाएंगे। छात्रों ने कॉलेजों में जो आफर लेटर जमा किया है। उसमें दिए गए गोपनीय नंबर से उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।यूजी और पीजी में 13 और 14 अगस्त तक प्रवेश होंगे।

मेधावी छात्रों की पसंद एडेड कॉलेज

तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में विवि ने 93 कॉलेजों की मेरिट जारी की है। इसमें निजी कॉलेजों की अपेक्षा एडेड कॉलेजों की मेरिट ऊंची है। मेरठ और सहारनपुर मंडल में कुछ ही निजी कॉलेज हैं, जिनकी सामान्य की मेरिट 60 फीसद के आसपास है। एनएएस कॉलेज मेरठ की मेरिट सबसे अधिक है। सीट के सापेक्ष एनएएस में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या भी अधिक है।

कुछ कॉलेजों में एलएलबी की मेरिट

कॉलेज सामान्य - ओबीसी - एससी - एसटी

मेरठ कॉलेज 71.81 66.60 60.78 52.00

एनएएस 72.81 68.65 63.80 49.27

एमएमएच गाजियाबाद 68.04 61.00 61.67 49.27

एनआरसी कॉलेज खुर्जा 68.42 61.92 62.96 00

डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर 62.63 58.55 51.64 00

जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर 66.00 60.25 59.84 00

एसडी कॉलेज आफ मुजफ्फरनगर 64.45 00 00 00

दीवान लॉ कॉलेज मेरठ 65.55 00 00 00 बीपीएड और एमपीएड में 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन

चौ. चरण सिंह विवि ने बीपीएड और एमपीएड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन दोबारा से खोल दिए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं 12 अगस्त तक विवि के एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उधर, विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीपीइएस सत्र 2018-19 में प्रवेश क लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण लिया जाएगा। विवि परिसर के स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक बीपीइएस में प्रवेश के लिए और एक सितंबर को एमपीइएस में प्रवेश के लिए शारीरिक परीक्षण लिया जाएगा। विवि ने जिले के हिसाब से परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया है। इसमें 29 अगस्त को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, 30 अगस्त को बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और 31 अगस्त को मेरठ, बागपत अन्य जिले और अन्य प्रदेश के अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में हिस्सा लेंगे। एमपीईएस में एक सितंबर को सभी जिलों के अभ्यर्थी शारीरिक शिक्षा परीक्षण में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा बीपीईएस के वंचित छात्र भी परीक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को स्पो‌र्ट्स किट खुद लेकर आना होगा।

बीएससी नर्सिग की मेरिट नहीं आई

शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिग की मेरिट नहीं जारी किया। नर्सिग के कई कॉलेजों को अभी संबद्धता मिली है, उन कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। ऐसे में विवि ने उनके रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा दिया है।

बीए सहित कई कोर्स के रिजल्ट घोषित

सीसीएसयू ने संबद्ध कॉलेजों का बीएएलएलबी छठे सेमेस्टर, एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर कॉलेज कोड 347, 354, 872, एलएलबी छठे सेमेस्टर कॉलेज कोड 686, एमएससी केमिस्ट्री फोर्थ सेमेस्टर कॉलेज कोड 042, एमएससी बॉटनी फोर्थ सेमेस्टर कॉलेज कोड 066, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी थर्ड ईयर कॉलेज कोड 981, बीलिब फ‌र्स्ट सेमेस्टर कॉलेज कोड 604 जून 2018 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बीएससी प्रथम वर्ष कॉलेज कोड 977, बीए प्रथम वर्ष कॉलेज कोड 133 संस्थागत वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा एमएससी बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, विष विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी फोर्थ सेमेस्टर, एमएससी एजी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.