Move to Jagran APP

Old Pension : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी, महासम्‍मेलन में भरेंगे हुंकार

जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति व महामंत्री कौशल्या ने बताया कि उक्त महासम्मेलन में जनपद मेरठ के साथ ही मेरठ से सटे जनपदों से भी बड़ी संख्या पेंशन विहीन साथियों के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सुनने के लिए आएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarPublished: Sat, 28 Jan 2023 04:23 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 04:23 PM (IST)
Old Pension : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी, महासम्‍मेलन में भरेंगे हुंकार
Old Pension : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी, महासम्‍मेलन में भरेंगे हुंकार

मेरठ, जागरण ऑनलाइन टीम। अटेवा पेंशन बचाओ मंच, उप्र के तत्वाधान में रविवार को मेरठ में नलकूप खण्ड पूर्व मेरठ निकट जेल चुंगी पुलिस चौकी कार्यालय प्रांगण में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलनआयोजित किया जाएगा।

loksabha election banner

यह महासम्मेलन पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण की समाप्ति के लिए अटेवा के बैनर तले उत्तर प्रदेश व एनएमओपीएह के बैनर तले पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में लगातार आंदोलन किया जा रहा है।

29 जनवरी को मेरठ में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ों महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त महासम्मेलन में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पश्चिमी जोन प्रभारी चन्द्रहास सिंह, अटेवा के प्रदेश संयुक्त मन्त्री व मंडल पर्यवेक्षक मेरठ मण्डल रजत 'प्रहरी', प्रदेश संयुक्त मन्त्री निर्भय सिंह गुर्जर, आल इण्डिया पटवारी एवं कानूनगो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मूरत यादव, राजकीय नर्सेज संघ की प्रदेश अध्यक्ष शरली भंडारी, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला, उत्तर प्रदेश पंचायती राज कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता रामेन्द्र श्रीवास्तव, वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश मौर्या, उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा के साथ ही अन्य विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहेंगे।

अटेवा के जनपद मेरठ के जिला संयोजक मुनीराम सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन कि बहाली व निजीकरण कि समाप्ति कि लड़ाई सभी कि लड़ाई है। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सभी कर्मचारी एकजुट है। अटेवा के जनपद मेरठ के महामंत्री कविंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि हमारी पूरी टीम महासम्मेलन को सफल करने के लिए जुटी हुई है। हम सभी शिक्षक व कर्मचारी साथियों का आवाहन करते हैं कि अपनी व आने वाली पीढ़ियों डियो कि इस लड़ाई में सभी से अपील हूँ वे इस सम्मलेन में आएं और महासम्मेलन को सफल बनाएं।

जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति व महामंत्री कौशल्या ने बताया कि उक्त महासम्मेलन में जनपद मेरठ के साथ ही मेरठ से सटे जनपदों से भी बड़ी संख्या पेंशन विहीन साथियों के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सुनने के लिए आएंगे। हम यह उम्मीद करते हैं कि यह महासम्मेलन उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

महसम्मेलन को लेकर विश्वविद्यालय में हुई बैठक

मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन को लेकर शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में लखनऊ से आए पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में रविवार को होने वाले महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रूप से संजय तोमर, देवेंद्र कुमार, सर्वोत्तम शर्मा, दुष्यंत त्यागी, राजीव पाल हर्षवर्धन शर्मा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.