बालों में थूकने के मामले में जावेद हबीब के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, जानें अब पीड़िता ने क्या उठाया कदम
JaWed Habib spat on hair मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का मुजफ्फरनगर में हुए वर्कशाप में बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता के बालों में थूकने का वीडिया वायरल हुआ था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने रोष जताया है।