एक साथ नौ हिस्ट्रीशीटर पहुंचे पुलिस स्टेशन, अपराध से तौबा करने की खाई कसम, सहारनपुर का मामला
योगी सरकार में अपराधियों के हौसले कमजोर पड़ गए हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ है। इसी खौफ का एक उदाहरण सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान में देखने को मिला। एक साथ नौ हिस्ट्रीशीटर थाने में उपस्थित हुए और अपराधों से तौबा करने की कसम खाई।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद अपराधियों में दहशत है। आए दिन अपराधी थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। सोमवार को थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के नौ हिस्ट्रीशीटर अपराध से तौबा करने को थाने में उपस्थित हुए। उन्होंने अपराध न करने की कसम खाई। इन सभी के हाथ में एक पेपर लिया था, जिस पर लिखा था कि मैं अपराध से तौबा करता हूं। मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा। थाने में अपराधियों ने आत्मसमर्पण करने के बाद शांतिपूर्वक जीवन गुजारने का भरोसा दिलाया।
सभी बोले, अब अपना काम धंधा करेंगे, किसी भी अपराध में नहीं होंगे शामिल
पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान असर दिखा रहा है। सोमवार को थाना क्षेत्र के एक साथ नौ हिस्ट्रीशीटर थाने में उपस्थित हुए अपराधों से तौबा करने की कसम खाई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने सभी से बातचीत करने के बाद जांच पड़ताल की। अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि जानी तथा उन्हें अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस पर अपराधियों ने कहा कि वह अब अपना काम धंधा करेंगे और किसी प्रकार के अपराध में शामिल नहीं होंगे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने सभी हिस्ट्रीशीटर्स को चेतावनी दी कि यदि कोई भी दोबारा अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रामपुर मनिहारान थाना पहुंचे हिस्ट्रीशीटरों का विवरण
1-.हिस्टीशीट नं. 131ए -करन सिंह पुत्र जगपाल निवासी नल्हेडा गुर्जर
2-हिस्ट्रीशीटर नं. 56ए दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी चुन्हेटी गाड़ा
3-.हिस्ट्रीशीट नं. 36ए रुकमा पुत्र फकरुद्दीन निवासी लंढौरा गुर्जर
4.हिस्ट्रीशीट नं. 112ए अफजाल उर्फ जाला पुत्र हाजी अख्तर निवासी छिदबना
5-.हिस्ट्रीशीट नं. 34ए महताब पुत्र लियाकत निवासी लंढौरा गुर्जर
6-.हिस्ट्रीशीट नं. 91ए मशरूफ पुत्र शौकत निवासी लंढौरा गुर्जर
7-.हिस्ट्रीशीट नं. 18ए जिन्दा पुत्र मोहम्मद निवासी लंढौरा गुर्जर
8-.हिस्ट्रीशीट नं. 103ए बीर सिह उर्फ वीरा पुत्र मेहरचन्द निवासी ग्राम कांकरकुई
9-हिस्ट्रीशीट नं. 114ए अमित उर्फ कल्लू पुत्र यशपाल निवासी ग्राम छिदबना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।