Meerut News: मकान मालकिन की गोद भरने के लिए किया था मेडिकल कालेज से किया था बच्चे का अपहरण
Newborn Baby kidnapped मेडिकल कालेज से मंगलवार को हुआ था नवजात का अपहरण। पुलिस ने नौचंदी थाना क्षेत्र से किया बरामद कई हिरासत में लिए गए। बच्चा सकुशल ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। Newborn Baby kidnapped मेरठ के मेडिकल कालेज से बच्चे का अपहरण युवक ने मकान मालकिन की सूनी गोद भरने के लिए किया था। घटना के बाद अपहरणकर्ता बच्चा उनको सौंपकर चला गया था। पुलिस ने आरोपित के माता-पिता और मकान मालिक की पत्नी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, बच्चा सकुशल बरामद होने पर स्वजन ने राहत की सांस ली।
मंगलवार को किया गया था अपहरण
लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सोमवार दोपहर किठौर के महलवाला निवासी डाली ने सर्जरी से पुत्र को जन्म दिया था। महिला के पति नीनू उपाध्याय ने बताया कि अपहृर्ता दो दिन से मेडिकल कालेज में स्टाफ बताकर घूम रहा था। मंगलवार को उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था। मुकदमा दर्ज कर मेडिकल पुलिस जांच में जुट गई थी।
पुलिस ने दी थी दबिश
मेडिकल कालेज के अंदर से लेकर बाहर तक के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, जिसके बाद बुधवार देर रात पुलिस ने नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम निवासी पुजारी अवधेश शर्मा के घर पर दबिश दी। फुटेज के आधार पर पुजारी के पुत्र दीपक की पहचान की। उन्होंने बताया कि नेहरू नगर क्षेत्र में वह किराये पर रहता है। पुलिस रात में पहुंची तो दीपक नहीं मिला, जबकि बच्चा बरामद हो गया।
दो अन्य लोग भी हिरासत में
इसके बाद टीम ने दीपक के माता-पिता, मकान मालिक की पत्नी और दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपित दीपक अपहरण के कुछ समय बाद ही बच्चे को मकान मालकिन के पास छोड़कर चला गया था। तभी से वह फरार चल रहा है। उसकी धरपकड़ के लिए दो टीम लगी हुई हैं। साथ ही सर्विलांस को भी लगाया गया है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
एक माह से किराये पर रह रहा था
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित ने खुद को होटल मालिक बताया था। मकान मालिक से होटल के कर्मचारियों को रहने के लिए कमरा देने के लिए कहा था, लेकिन खुद ही रहने लगा था। सुबह-शाम वह काम पर जाता था।
दो बच्चों की हो चुकी मौत
मकान मालकिन की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन किसी कारणवश दोनों बार ही गर्भपात हो गया था। उसके बाद इलाज भी चला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच आरोपित उनके पास रहने आया। वह बच्चे को जब घर लया था, तो बताया कि दोस्त का है। दो घंटे बाद उसे आकर ले जाएगा। उसके बाद वह नहीं आया।
इनका कहना है
पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। बच्चा मकान मालिक के घर से बरामद हुआ है। अभी आरोपित फरार है। यदि घटनाक्रम में मकान मालिक की मिलीभगत पाई जाती है, तो मुकदमे में उनका नाम भी शामिल कर लिया जाएगा।
- पीयूष सिंह, एसपी सिटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।