Move to Jagran APP

आरडीसी के लिए कैंप में चल रहा कैडेट्स का प्रशिक्षण

रिपब्लिक डे परेड 2022 के लिए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 08:50 AM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 08:50 AM (IST)
आरडीसी के लिए कैंप में चल रहा कैडेट्स का प्रशिक्षण
आरडीसी के लिए कैंप में चल रहा कैडेट्स का प्रशिक्षण

मेरठ,जेएनएन। रिपब्लिक डे परेड 2022 के लिए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण की बारीकियां सिखाई व कराई जा रही हैं। आइआइएमटी गंगानगर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी मुख्यालय के अंतर्गत 11 एनसीसी इकाइयों के चयनित 152 कैडेट हैं। इनके साथ ही 348 अन्य कैडेट हैं जिन्हें रेगुलर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें योगाभ्यास, राइफल ड्रिल, लैंडमार्क की पहचान, नेतृत्व के तरीके, मैप और कंपास से दूरी व दिशा निकालने के तरीके, टेंट पिचिंग प्रतियोगिता, लाइन एरिया व फ्लैग एरिया आदि के बारे में गहनता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा हर दिन कैडेट्स के लिए वालीबाल, खो-खो, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को कैंप कमांडेंट की ओर से पदक प्रदान किया जाएगा। वहीं गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित 152 कैडेट्स को निरंतर ग्रुप डांस, गार्ड आफ आनर, प्रधानमंत्री रैली, फायरिग, लाइन एरिया व फ्लैग एरिया प्रतियोगिता आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें अंतिम रूप से चयनित कैडेट्स उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने जाएंगे। कैंप का संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल अविनाश डी. पित्रे व डिप्टी कमांडेंट रितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

loksabha election banner

करन एकेडमी ने जेएसएस हापुड़ को हराया

मेरठ : करन पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रथम नरेंद्र शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के वार्मअप मैच में गुरुवार को करन क्रिकेट एकेडमी ने जेएसएस व‌र्ल्ड स्कूल हापुड़ को सात रनों से हराकर मैच जीता। पहले खेलकर करन टीम ने 19.5 ओवर में 157 रन बनाए। जतिन 46, समर 27 रन और रितुराज ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में उज्जवल व यश ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी मे जेएसएस ने 18 ओवर में 150 रन बनाए। उज्जवल ने 39, वाशु ने 30 रन व कार्तिक ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में रितुराज ने तीन व कृष्ण ने दो विकेट लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.